Saturday, April 12, 2025
hi Hindi

Sachin Tendulkar और अंजली की प्रेम कहानी

by Divyansh Raghuwanshi
576 views

क्रिकेट के स्टार कहने जाने वाले Sachin Tendulkar की कहानी हम आपको सुनाने जा रहे है। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में पहला कदम बहुत छोटी उम्र में ही रख लिया था। इस कदम को रखने के बाद सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया में छा गए। आज इन्होंने भारत में क्रिकेट का इतिहास रचा है। भारत देश का हर बच्चा सचिन तेंदुलकर के नाम को जानता है। आज हम आपको इनकी प्रेम कहानी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे:-

पहली बार मिले एयरपोर्ट पर

अंजली और उनकी फ्रेंड अंजली की मां को लेने के लिए एयरपोर्ट गई थी। एयरपोर्ट पर अंजली की फ्रेंड की नजर अचानक सचिन के ऊपर पड़ी। अंजली की फ्रेंड सचिन को देख कर उनके पास गई और अंजली को बताया कि, इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक 119 रन का लगाया।

अंजली को जब इस बात का पता चला तो वह सचिन के पीछे गई और उनसे ऑटोग्राफ मांगने लगी। अंजली को देख कर सचिन थोड़ा डर गए थे, उनको लेने के लिए उनके भाई आए थे, उनके साथ कार मे बैठ कर सचिन वहां से चले गए।

इसके बाद फोन पर दोनो की बात हुई

अंजलि ने जब से सचिन को देखा था। उसी समय से अंजली की उनसे बात का मन था, और उनसे मिलने की इच्छा थी, इसलिए वह सचिन का नंबर ढूंढने लगी।आखिरकार उन्हें सचिन का नंबर मिल गया। फिर उन्होंने सचिन को फोन लगाया, और उनसे बात की।

पहली बार मिले Sachin Tendulkar के घर पर

Meet for the first time

Meet for the first time

कुछ समय तक अंजली और सचिन की फोन पर बातचीत होती रही। बातचीत के दौरान सचिन और अंजली की गहरी दोस्ती हो गई थी। सचिन से मिलने के लिए अंजली सचिन के घर गई, उन्होंने अपने आप को पत्रकार बताया लेकिन उनकी मां को थोड़ा शक हुआ, क्योंकि उन्होंने अंजली के हाथ से सचिन को कुछ गिफ्ट देते हुए देखा था।

मिलने का सिलसिला बढ़ता गया 

अंजली और सचिन की गहरी दोस्ती के चलते वे दोनो एक-दूसरे से मिलने लगे। सचिन अंजली से मिलने हॉस्पिटल जाते, जहां पर अंजली की ट्रेनिंग चल रही थी।

दोनो एक बार अपने फ्रेंड के साथ मूवी देखने गए थे, तभी सचिन ने सरदार का भेष बना लिया था, ताकि जनता उनको पहचान न पाए। इसके बाद भी जनता ने सचिन को पहचान लिया था। इसके बाद सचिन और अंजली और उसके फ्रेंड उस मूवी को आधी छोड़ कर घर निकल गए थे।

इसके बाद हुई इन दोनों की शादी

Sachin & Anjali

Sachin & Anjali

Sachin अपने परिवार वालो को अंजली के बारे मे नही बता पा रहे थे। इसके बाद अंजलि ने ही उनके परिवार वालों से बात की, और परिवार वालो के मानने के बाद इन दोनों की सगाई फिक्स हुई। 

कुछ समय के बाद दोनों की सगाई हुई और इसके बाद लगभग 1 साल बाद दोनों की शादी हुई। 

सचिन क्रिकेट की दुनिया के सुपर स्टार है। लोगों से क्रिकेट की बात की जाए, तो सबसे पहले लोगों के मुंह पर सचिन का नाम आता है। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। इन्हे क्रिकेट के “भगवान का दर्जा” दिया गया।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment