Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

पहली डेट पर लड़की से भूलकर भी न पूछें ये सवाल

by Yogita Chauhan
209 views

डेट के दौरान लड़कियों को पसंद नहीं आते ये सवाल

क्या आप किसी को डेट करने जा रहे हैं? या फिर डेट के बाद लड़की आपसे नाराज लग रही है तो ऐसी स्थिति में आप क्या सवाल पूछने वाले हैं या पूछ चुके हैं जरा उस पर खास ध्यान दें। क्योंकि डेट के दौरान पूछे गए कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो लड़कियों को बिल्कुल पसंद नहीं आते।

4

इस रिश्ते का फ्यूचर क्या है?

पहली ही डेट पर यह सवाल करना कि रिश्ते के फ्यूचर को लेकर आप क्या सोचती हैं, लड़की को परेशानी में डाल सकता है। पहली डेट में तो लोग एक-दूसरे के बारे में जानने की कोशिश करते हैं ऐसे में रिलेशनशिप के फ्यूचर के बारे में पूछना ज्यादा हो जाएगा।

2

क्या आप बच्चे चाहती हैं?

जो लड़की आपको अभी अच्छे से जानती भी नहीं है और आपका रिलेशन भी चलेगा या नहीं इसे लेकर तक कुछ भी साफ नहीं है, उनसे यह पूछना कि बच्चे चाहती हैं या नहीं उनको बहुत ज्यादा अनकंफर्टेबल कर सकता है।

1

आपकी सेक्शुअल फैंटसी क्या है?

यह सवाल सुनते ही अगर लड़की को अचानक कॉल आ जाए और वह उठकर चले जाए तो उनके लौटने की उम्मीद मत कीजिएगा। और हां उनके जरिए आपके कॉल न उठाने और मेसेज का रिप्लाई न करने के लिए भी तैयार रहे।

unnamed file

आपका सैलरी पैकेज क्या है?

क्या आप पैसों के लिए डेट कर रहे हैं? आपका सवाल सुनते ही लड़की के दिमाग में शायद यही सवाल आए। एक बार यह बात उसके मन में बैठ गई तब तो फिर रिश्ता आगे बढ़ना मुश्किल ही है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment