केजीफ काफी पहचान बना चुकी और जाने-माने स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर उनके जन्मदिन से ठीक 1 दिन पहले ही लांच किया गया था। यह 9:29 पर लांच किया गया। होमवेल फिल्म्स के युटुब चैनल पर रिलीज किया गया। इसमें कुछ सींस पहले पाठ के ही थे, जो उस में दिखाए गए। वही आगे की बात करें तो आगे की चीजों में यशि का स्टाइल देखने को मिला है। वही अभी टीचर में संजय दत्त के लुक को नहीं दिखाया गया है। उनके बैकसाइट को दर्शाया गया जिसमें वह तलवार पकड़ते हुए देखे गए हैं।
रवीना टंडन का रूप भी नजर आया गया जिसमें वह जबरदस्त दिख रही है। वह सीन बहुत ज्यादा वायरल हुआ है जिसमें वह मशीन से एक सामने खड़ी जीप पर जोरों से गोलियां चलाते हैं जैसे गोलियों की बरसात करते हैं। वही उसी समय तीनों जीप हवा में उछल जाती हैं और गिर जाती हैं। यह काफी सुर्खियां बटोर रहा है। 8 जनवरी को यश का बर्थडे था जब ट्रेलर को लांच किया जाना था किंतु कुछ लोगों की वजह से कुछ वक्त पहले ही आधिकारिक तौर इसे लांच किया गया। स्वयं यश ने इस बारे में वीडियो में सफाई दी थी। वह कहते हैं, कि कुछ महान आत्मा ने ऐसा किया। उन्होंने बोला कि यह नहीं पता कि इसकी क्या वजह हो सकती हैं किंतु वह इससे अधिक परेशान नहीं है और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
फिल्मों की खास जानकारियां
फिल्मों में सबसे बड़ी बात यह है, कि 80 फीसदी रोल उन लोगों ने निभाया जो एक्टर्स नहीं है। वही नॉन एक्टर्स ने 3 साल की एक्टिंग के वर्कशॉप को पूरा किया जिसके बाद वह फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हां, लेकिन यह बात है कि 3 साल सभी ने वर्कशॉप पर शूटिंग पूरी की है। पहले पार्ट में में ऐसा देखा था कि मुख्य विलेन के रूप में रामचंद्र राजू नजर आए थे। वह यश के काफी खास मित्रों में गिने जाते हैं। फिल्म में जो लीड एक्ट्रेस मौजूद हैं उनका नाम श्रीनिधि है, जो एक तरह की ब्यूटी पेंजेंट है।वह मिस इंडिया का टाइटल जीत चुकी है और यह उनकी पहली फिल्म है। बाकी कई तरह के किरदार निभाए गए हैं, जो कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों के बिजनेसमैन और बार ओनर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा निभाए गए हैं।
विजुअल ट्रीट
महामारी की वजह फिल्म इंडस्ट्री में काफी दबाव देखने को मिला। इंडस्ट्री काफी प्रभावित रही किंतु साउथ के फिल्म मेंकर को कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस कारण वह फिल्मों के बजट में कमी नहीं ला रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण केजीएफ़ है जहां इसका पहला चैप्टर 90 करोड़ में था अब इसका दूसरा चैप्टर डेढ़ सौ करोड रुपए में बना है। इस बात की पुष्टि पहले पार्ट में बने विलेन ने की है। उनका कहना है, कि यश को लार्ज स्केल का सिनेमा ही पसंद है और इस बार बजट बढ़ाया गया है। यश, वह ऐसे कलाकार हैं जो बजट के माउंट से नहीं डरते और वह अपने चाहने वालों को विजुअल ट्रीट भी प्रदान करना चाहते हैं। उम्मीद है कि केजीफ 2 भी शानदार होगी।