Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

अक्षय कुमार को कॉपी करते हैं आयरन मैन, ये रहा सबूत

by Yogita Chauhan
216 views

यूं तो हमेशा बॉलीवुड पर ही हॉलीवुड के आरोप लगते हैं, लेकिन इस बार मामला उल्टा है. अब एक सुपरहीरो ने हमारे अक्षय कुमार को कॉपी किया है. अक्षय ने खुद तस्वीर शेयर कर ये बात बताई. अक्षय ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें एक तरफ वह खुद नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ आयरन मैन यानी कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर. दोनों ने एक ही जैसी टाई पहनी है, लेकिन अक्षय ने ये टाई पहले पहनी थी. इसके बाद रॉबर्ट हूबहू वैसी ही टाई पहने दिखे. अक्षय ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जब आयरन मैन भी आप जैसी टाई पहने. किसने बेहतर पहनी है? अब अक्षय ने सवाल किया तो उनके फैन तो तारीफ करेंगे ही. ज्यादातर लोगों ने खिलाड़ी कुमार की तारीफ की. वहीं एवेंजर्स फैन आयरन मैन की तरफदारी करते दिखे.

photo 25photo 25 photo 25 2 28 04 2019 ak kku 1 19175769

बता दें कि आयरन मैन भारत में रिलीज हो चुकी है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने दो दिन में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. अब इसके आगे तो कुछ भी कहना हल्का ही लगता है.

वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो वह ‘गुड न्यूज’ और ‘सूर्यवंशी’ के चलते खबरों में हैं. सूर्यवंशी पर तो फिलहाल काम चल रहा है. वहीं गुडन्यूज की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है. ये फिल्म अब 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment