Monday, December 23, 2024
hi Hindi

अब बानी जे को टक्कर देने आ गई हैं ‘रोडीज़’ की ये कंटेस्टेंट, तस्वीरें देख हिल जाएंगे आप!

by Jyotiprakash
243 views

बिग बॉस में नजर आईं बानी.जे की फिटनेस और डाइट पूरे सीजन खबरों में छाए रहे. लेकिन अब छोटे पर्दे पर ‘एमटीवी रोडीज़ राइजिंग’ की एक कंटेस्टेंट ऐसी हैं जो सीधे बानी जे को टक्कर दे रही हैं.

SHWETA 5जी हां रोडीज़ में नेहा धूपिया की टीम की सदस्य श्वेता मेहता की फिटनेस ही बानी.जे को टक्कर दे रही हैं. इस बात को उन्होंने ऑडिशन के वक्त ही साबित कर दिया था.

SHWETA 2आपको बता दें कि श्वेता की कुछ बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. उनकी ये तस्वीरें आपको ‘रोडीज़’ की मशहूर कंटेस्टेंट बानी जे की याद दिला देगी.

SHWETA 3

श्वेता ने अपनी नई और पुरानी तस्वीर का एक कोलाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

SHWETA 4श्वेता की इन बोल्ड तस्वीरों को देख ऐसा कहा जा सकता है कि फिटनेस में अब बानी जे को टक्कर देने वाला कोई आ गया है.  इसे देखकर साफ है कि उन्होंने इस एथलीट बॉडी के लिए जमकर मेहनत की है. फतेहाबाद जैसे छोटे शहर की लड़की श्वेता अपने इस विकल्पों से कई रूढ़िवादी सोच को तोड़ रही है. श्वेता अपनी परफॉर्मेंस से ‘रोडीज़ राइजिंग’ में लगातार कामयाबी हासिल करती आई हैं इस लिहाज से उन्हें नेहा धूपिया की टीम का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जाता है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment