Friday, November 15, 2024
hi Hindi

यह हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर खिलाड़ी, फोर्ब्स मैगजीन ने जारी की सूची

by Vinay Kumar
815 views

हर खिलाड़ी अक्सर सबसे पहले अपने बेहतरीन खेल के लिए ही जाना जाता है, इसके बाद ही वह किसी और बात के लिए अपनी पहचान बनाता है। खिलाड़ी जंहा अपनी मेंहनत से देश का नाम तो ऊंचा करते ही है उसके साथ ही वह अच्छी कमाई भी कर लेते हैं। आज हम आपको ऐसे ही दिग्गज खिलड़़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने खेल से नाम कमाया और उसी नाम से पैसा बनाया। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि इस लिस्ट में क्रिकेटर भी होंगे तो आप गलत सोच रहे हैं। आपको बतां दे कि क्रिकेट का कोई भी खिलाड़ी विश्व के अमीर खिलड़ियों में शामिल नहीं है। क्रिकेट भारत में भले ही बहुत फेमस है, लेकिन पूरे विश्व में थोड़ा कम ही है। जब बात कमाई की आती है तो सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ी बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेनिस, बॉक्सिंग, गोल्फ और मोटरस्पोर्ट जैसे स्पोर्ट से ही होते हैं।

केविन दुरांत

GettyImages 1177508794 775x465 1

बास्केटबॉल के ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो अच्छी खासी कमाई करते हैं, लेकिन इनमें भी दुनिया के सबसे अमीर 5 खिलाड़ियों में जो नाम शामिल है वह है अमेरिका के बास्केटबॉल स्टार केविन दुरांट का। केविन दुरांट फोर्ब्स मैगजीन की सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में 5 वे स्थान पर हैं। इनकी इस साल कुल कमाई 60.6 मिलियन डॉलर रही।

रोजर फेडरर

roger federer tennis 1 1 1709187 835x547 m

टेनिस जगत के सबसे बेहतरीन और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिला़ड़ी का नाम इस सूची में न हो ऐसा हो ही नही सकता। हम बात कर रहे हैं स्विटजरलैंड के महानत्म खिलाड़़ी रोजर फेडरर की। बीते दिनों इन्होने अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीता है। सबसे अमीर खिलाड़़ियों की सूची में फेडरर चौथे स्थान पर हैं। इस साल इनकी कुल कमाई 64 मिलियन डॉलर रही।

लियोनेस मेसी

merlin 153612873 5bb119b9 8972 4087 b4fd 371cab8c5ba2 superJumbo

फूटबाल जगत के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों में अक्सर एक प्रतिस्पर्धा चलती रहती है, कुछ फैन्स ऐसे हैं जो लियोनेस मेसी को सबसे बेहतरीन मानते हैं तो कुछ रोनाल्डो को, खैर लेकिन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर फोर्ब्स मैगजीन ने अर्जेनटीना व बार्सिलोना क्लब के बेहतरीन खिलाड़ी लियोनेस मेसी को रखा है। इनकी इस साल की कुल कमाई 80 मिलियन डॉलर रही।

लेब्रॉन जेम्स

download 14

इस लिस्ट में एक और बास्केटबॉल खिलाड़ी शामिल है, अपने बेहतरीन खेल से दिलों पर राज करने वाले अमेरिकी दिग्गज खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स फोर्ब्स की सबसे अमीर खिलाड़ियों की इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस साल इनकी कुल कमाई 86.2 मिलियन डॉलर रही।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

hi res d103d3731d10450b1d7cc4ca84b12c8c crop north

फुटबाल की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में इनका नाम शुमार है और ऐसे में फोर्ब्स की इस् लिस्ट में इनका नाम न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हम बात कर रहे हैं रीयाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब और पुर्तगाली फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की। फोर्ब्स लिस्ट में अमीर खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर है रोनाल्डो। इस साल इनकी कुल कमाई 93 मिलयन डॉलर रही।

यह भी पढ़ें- एशिया 11 और विश्व 11 के बीच इस दिन खेले जाएंगे टी-20

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment