Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

Renault Kwid का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जबरदस्त हैं फीचर्स

by Vinay Kumar
213 views

अपने परिवार के लिए या अपने लिए कार खरीदने का सपना तो हर कोई संजोता है और ऐसा ही सपना यकीनन आपने भी देखा होगा, तो आज हम आपके लिए आप ही के बजट एक ऐसी कार लाए हैं जो हर लिहाज से आपको पसंद आएगी। महज 3 लाख रुपए में आप इसे घऱ ले जा सकेंगे, जी हां हम बात कर रहे हैं Renault Kwid की।

बाजार में अपने पुराने वेरिएंट से ही कमाल कर देने वाली इस कार का अब BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है जो इसे पहले से बेहतर और दमदार बनाता है। Renault Kwid के पिछले वेरिएंट को लोगों ने काफी पसंद किया था और यह एंट्री सेगमेंट में सबसे पसंदीदा कार भी बन गई थी, अब इस कार के नए वेरिएंट को लॉ्न्च किया गया है तो जाहिर है इसमें बहुत कुछ और भी नया हो सकता है। चलिए जानते हैं क्या है Renault Kwid में खास

यह हैं खासियत

Renault Kwid एक कॉमपेक्ट कार है इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इस कार में 28 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस कार में जो आपको सबसे ज्यादा राहते देगा वह है इसकी माइलेज, कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देगी। Renault Kwid में दो इंजन वेरिएंट दिए गए है, इसमें पहला है 0.8 लीटर और दूसरा है 1.0 लीटर का।

ऐसी है पावर

Renault Kwid 0.8-लीटर: इसका 799 सीसी का इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। Renault Kwid 1-लीटर: इसका 999 सीसी का इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट

Renault Kwid 0.8-लीटर: इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है वंही इसके 1-लीटर: में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।

डायमेंशन

कार की लंबाई 3,731 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,579 मिलीमीटर, ऊंचाई 1,474/1,490 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,422 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है।

ब्रेकिंग

कार के ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

कार के फ्रंट में लोअर ट्रांसवर्स लिंक के साथ MacPherson strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया है।

कीमत

कार के 0.8 लीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.92 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट KWID CLIMBER (O) EASY-R पर 5.01 लाख रुपये तक जाती है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment