Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

मिनटों में दूर हो जाएगी तौलिए से आने वाली ‘बदबू’

by Yogita Chauhan
388 views

अपने दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए आप नहाने गए हों या फिर दिनभर की थकान के बाद एक अच्छा हॉट वॉटर शावर लिया हो… बदन पोंछने के लिए तौलिया उठाते ही अगर उसमें से गीले तौलिए की अजीब से बदबू आ रही हो तो नहाने के बाद जो मूड फ्रेश हुआ होता है वह सब बिगड़ जाता है। यहां तक की बदबूदार टॉवल यूज करने की वजह से स्किन इंफेक्शन्स का भी खतरा रहता है।

तौलिए को हर दिन धो नहीं सकते
तौलिया एक ऐसी चीज है जिसे आप हर दिन धो नहीं सकते लिहाजा तौलिए को यूज करने के बाद उसे धूप में सुखाना बेहद जरूरी है ताकि उसमें से आने वाली दुर्गंध दूर हो जाए। हालांकि कई बार धूप में सुखाने के बाद भी तौलिए से बदबू आ रही होती है। ऐसे में इन आसान तरीकों को अपनाकर चुटकियों में तौलिए से आ रही दुर्गंध को दूर किया जा सकता है।

सबसे जरूरी नियम
अपने फेवरिट तौलिए को बदबू से बचाने का सबसे आसान और जरूरी उपाय यही है कि आप अपने तौलिए को लंबे वक्त तक गीला और नमी से भरा न छोड़ें। इस बात का ध्यान रखें कि आपका तौलिया धूप में या फिर वॉशिंग मशीन में अच्छी तरह से सूखा हुआ हो। तौलिए को नमी और दुर्गंध से बचाने का यह बेस्ट तरीका है और ऐसा करने से तौलिए का फैब्रिक भी सुरक्षित रहता है।

विनिगर यूज करें
अगर आप टॉवल को धोना नहीं चाहती लेकिन उसमें से आ रही बदबू को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं तो उसे वॉशिंग मशीन में डालकर वाइट विनिगर के साथ वॉश कर दें। ध्यान रखें कि इस दौरान आपको कोई डिटर्जेंट या क्लीनिंग एजेंट नहीं डालना है। साथ ही मशीन में कोई और कपड़ा भी नहीं डालना है। सिर्फ वाइट विनिगर के साथ तौलिए को डाल दें। जब तौलिया सूख जाएगा तो उसमें से बदबू भी निकल जाएगी।

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा और वाइट विनिगर का कॉम्बिनेशन भी बदबू से छुटकारा पाने का बेहतरीन सोर्स है। तौलिए को धोने के लिए डबल साइकल का इस्तेमाल करें। पहली बार में बेकिंग सोडा के साथ तौलिए को धोएं। इसके लिए हॉट टेंपरेचर यूज करें ताकि तौलिए में मौजूद कीटाणु भी निकल जाएं। सेकंड साइकल में वाइट विनिगर डालें। इस मैजिक ट्रिक से तौलिए में मौजूद जिद्दी स्मेल और कीटाणु सब दूर हो जाएंगे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment