लॉकडाउन की इस मुश्किल घड़ी में जंहा लोग आमदनी नहीं कमा पा रहे, वंही देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन कर उभर रह जियो लोगों के लिए एक खास गिफ्ट लाया है। हाल ही में जियो ने अपनी एक नई ऐप लॉन्च की है जिसके जरिए लोग घर बैठे बैठे भी पैसा कमा सकते है, जियो ने अपने नूजर्स के लिए यह ऐप बनाई है अगर आप इस ऐप के जरिए किसी भी जियो नंबर का रिचार्ज करते हैं तो आपको उसके लिए एक तय कमीशन दी जाएगी। जियो की इस ऐप का नाम है जियो पोस लाइट। आप इस ऐप का इस्तेमाल कर जियो के पार्टनर बन सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
Jio POS Lite रिचार्ज ऐप
लोग इस ऐप के जरिए जियो के पार्टनर बनकर दूसरे जियो नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं इसके बदले कंपनी उन लोगों को निश्चित राशि कमीशन के रूप में देगी। हालांकि, इससे पहले लोग कंपनी के एप और आधिकारिक साइट पर जाकर भी जियो नंबर रिचार्ज कराते थे, लेकिन इसके बदले उन्हें कमीशन नहीं मिलती थी।
4.16 प्रतिशत मिलेगी कमीशन
अगर कोई भी व्यक्ति जियो लाइट को डाउनलोड करना चाहे तो, कर सकता है उसके लिए उसे प्ले-स्टोर पर जाना होगा। इसके बाद जैसे ही आप किसी भी जियो नंबर का रिचार्ज करेंगे, तो आपको रिचार्ज रकम की 4.16 फीसदी की कमीशन मिल जाएगी। जिसे आप वॉलेट यह अपने बैंक खाते में डाल सकते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप के माध्यम से किए गए 20 दिन के रिचार्ज की हिस्ट्री भी देखने को मिलेगी।
इतने पैसे कर सकते हैं वॉलेट में एड
आपको ऐप डाउनलोड करने के बाद जियो के वॉलेट में पैसा एड करना होगा, इस वॉलेट में आप 500 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक अमाउंट एड कर सकते हैं। वंही अगर बात कमीशन की करें तो यह आपको इस तरह से मिलती है, मान लें की आपने 2000 का रिचार्ज किया है तो उसके ऊपर आपको 80 रूपए के आस पास कमीशन मिल जाएगी।
भारत में कोरोना वायरस की स्थिति
भारत में इस समय कोरोना वायरस से करीब 6743 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से 227 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अब तक 473 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना के मामले भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जा सके।