रिलेशनशिप हो या शादी शुदा जिंदगी दोनो में ही रोमांस रिश्ते को तरो ताजा रखता है। लेकिन ज्यादातर कपल के बीच यह रोमांस कुछ ही समय में कम होने लगता है और रिश्ते खराब होने शुरू हो जाते हैं। आपको भी यह बात समझनी होगी कि अगर आप अपने पार्टनर में दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे तो वह भी खीजना शुरू हो जाएगा और आपके रिश्ते में बेवजह ही दरार पैदा होगी। इसिलए आज हम आपको रिलेशनशिप में कैसे रोमांस जिंदा रखें यह बताएंगे।
अचानक से प्लान करना
घूमने फिरने का प्लान करके तो सब जाते हैं लेकिन आप थोड़ा अलग रास्ता अपनाएं आप अचानक ही घूमने का प्लान करें कोई फिल्म की टिकट बुक कर लें, या फिर वीकेंड पर एक छोटी सी ट्रिप अचानक तय करें। आपके ऐसा करने से आपका पार्टनर बेहद खुश होगा और वह आपके लिए अच्छा महसूस करेगा।
बिना किसी अवसर के भी सरप्राइज दिया जा सकता है
आप एनिवर्सरी, बर्थडे पर तो जरूर कुछ न कुछ सरप्राइज प्लान करते होंगे। लेकिन क्या आप साल में एक या दो बार ही अच्छे दिन बिताना चाहते हैं, नहीं ना, तो फिर बिन ओकेज़न भी सरप्राइज करके अपने पार्टनर को चौकां दे। ऐसे में आप उन्हे कंही से पिक करें या उनके लिए गिफ्ट ले कर जाएं।
तारीफ कर के देखें
क्या आपने खुद कभी नोटिस किया है कि अगर आपकी कोई तारीफ करता है तो आप कितना खुश हो जाते हैं। लेकिन क्या आप अपने पार्टनर की तारीफ करते हैं अगर नहीं तो यह बिलकुल गलत है। आप अपने पार्टनर की तारीफ करना शुरू करें उन्हे एहसास दिलाएं कि आप उन्हे पा कर खुदा के बहुत शुक्रगुजार हैं। आपकी ऐसी तारीफ सुन कर आपका पार्टनर आपके ओर करीब आ जाता है।
भावनाएं करे जाहिर
अगर आप दोनो वर्किंग हैं तो शायद आप एक दूसरे के साथ कम ही समय बीता पातें होंगे। ऐसे में यह भी मुमकिन है कि आप उनसे अपनी भावनाएं जाहिर ही न कर पातें हो, अगर ऐसा है तो आप अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिताएं और अपनी भावनाएं उनके लिए जाहिर करें। इससे आप दोनो के बीच इमोशनल बोंडिंग अच्छी होगी।
एक मैसेज भी रखता है अहमियत
हम सभी जानते हैं कि आज के समय में लोग बहुत व्यस्त रहते हैं लेकिन जो लोग व्यस्त होने के बावजूद भी अपने पार्टनर के हर मैसेज का रिप्लाई झट से कर देते हैं। ऐसे कपल के बीच प्यार और बढ़ जाता है, साथ ही आपका पार्टनर हमेशा अपनी सारी बातें आपसे ही शेयर करने लगता है।