Saturday, January 11, 2025
hi Hindi

हर किसी को भाएगा लेमन राइस का चटपटा स्वाद

by Yogita Chauhan
310 views

साउथ इंडियन खाने में शामिल लेमन राइस को खाने के लिए आपको दाल और सब्जी की जरूरत नहीं पड़ती। चटपटे लेमन राइस को आप लंच और डिनर में कुछ हटकर बनाने के लिए ट्राय कर सकती हैं।

सामग्री :

पके हुए चावल- 2 कप, नींबू का रस- 3 बड़े चम्मच, तेल- 1 बड़ा चम्मच, राई- आधा चम्मच, करी पत्ता- 3-4, हरी मिर्च- 2, हल्दी पाउडर- 2 चुटकी, मूंगफली दाने- 1 चौथाई कप, हरी धनिया- बारीक कटी, नमक-स्वादानुसार

विधि :

कड़ाही में तेल गर्म कर सबसे पहले मूंगफली भून लें। अब बचे हुए तेल में राई डालें जब वो चटकने लगे तो उसमें हल्दी पाउडर, हरी मिर्च और करी पत्ता डालकर फ्राई कर लें। अब इसमें उबले हुए चावल और नमक डाल दें। अच्छे से मिक्स करने के बाद आंच से हटाकर नींबू का रस डालें और फिर मूंगफली के दानें मिलाएं। ऊपर से हरी धनिया डालकर गरमा-गरम सर्व करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment