Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

दिवाली पर घर में ही तैयार करें काजू कतली

by Yogita Chauhan
682 views

चलिए इस दिवाली बनाएं खास काजू कतली…जाने रेसिपी

सामग्री :

1 किलो काजू

750 ग्राम पिसी हुई चीनी

250 मिली पानी

7 ग्राम इलायची पाउडर

विधि :

पानी में काजू को भिगो दें। पानी से निकालकर बारीक पीस लें। पेस्ट में चीनी मिलाएं। धीमी आंच पर कड़ाही चढ़ाएं जब गर्म हो जाए तब काजू मिश्रण डालकर पकाएं। इलायची पाउडर डालें। गाढ़ा होने तक अच्छी तरह पकाएं। मिश्रण को ट्रे में पलट दें। सेट होने के लिए रख दें। अपने मनपसंद आकार में काट कर सर्व करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment