Tuesday, November 5, 2024
hi Hindi

बंगाल की फेमस और टेस्टी डिश ढोकार डालना करें ट्राई..

by Jyotiprakash
279 views

बंगाल अपने खाने के लिए फेमस है. सीधी सी बात है फेमस इसलिए क्योंकि यहां का टेस्ट लोग भुलाए नहीं बेठते. यहां नॉन-वेज के साथ वेज भी काफी फेमस है. आज हम आपको ऐसी एक स्वादिष्ट डिश ढोकार डालना की रेसिपी बताएंगे. तो आप जरूर ट्राई करें.. आगे जानें इसे बनाने की विधि..

सामग्री
डेढ़ सौ ग्राम चने की दाल (छोलार दाल)
दो आलू (टुकड़ों में कटा हुआ)
दो प्याज बारीक कटा हुआ
छोटा चम्मच साबुत जीरा
तीन तेजपत्ता
एक दालचीनी
दो इलायची
दो लौंग
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक छोटा चम्मच हल्दी
एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर
दो बड़ा चम्मच दही
दो छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
तीन हरी मिर्च
एक छोटा चम्मच गरम मसाला
एक छोटा चम्मच घी
तेल जरूरत के अनुसार
नमक स्वादानुसार
पानी जरूरत के अनुसार
विधि
ढोकार डालना बनाने के लिए सबसे पहले चने की दाल को रातभर भिगोकर रख दें. अगले दिन दाल को ब्लेंडर में डालकर अदरक, हरी मिर्च और नमक के साथ महीन पीस लें. अब मध्यम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें. तेल के गर्म होते ही पिसी हुई चने की दाल डालकर कड़छी से चलाते हुए अच्छे से भूनें. भूनते हुए दाल को पूरी तरह से सुखा लें और आंच बंद कर दें. भुनी दाल को तुरंत ही एक प्लेट में फैलाकर 10-15 मिनट के लिए रख दें. अब तय समय के बाद आप देखेंगे कि दाल अच्छे से जम गई है. अब आप इसे अपने मनचाहे आकार में काट लें. मीडियम आंच में एक दूसरी कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें. तेल के गर्म होते ही तैयार बर्फी को सुनहरा होने तक तल लें और एक प्लेट में निकालकर रख लें. अब इसी तेल में आलू को भी फ्राई कर एक प्लेट में निकालकर रख लें. तेल में अब जीरा, तेजपत्ता, दालचीनी, इलायची और लौंग डालकर भूनें. जीरे के चटकते ही प्याज, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया पाउडर, अदरक का पेस्ट, दही और नमक मिलाएं. जैसे ही मसाला पूरी तरह से भुन जाए यानि जब मसाला तेल छोड़ने लगे, तब आलू और पानी डालकर 5 मिनट तक उबलने रख दें. फिर तय समय क बाद चने के दाल की बर्फी डालें और दोबारा 2 मिनट तक पकाएं. अब 2 मिनट बाद गरम मसाला और घी मिलाएं और आंच बंद कर दें. तैयार है आपका ढोकार डालना. आप इसे चावलों के साथ गर्म-गर्म परोसें…

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment