2 जुलाई 2017 – लखनऊ के अलीगंज में गैंगरेप और एसिड अटैक की शिकार पर कुछ अज्ञात लोगों ने अस्पताल के बाहर पानी भरते वक्त दोबारा एसिड से हमला किया. महिला एक कैफे में काम करती है जो एसिड अटैक से पीड़ित चलाते हैं.
1 मई 2017 – मथुरा जिले में अपने खिलाफ गवाही देने वाली बेटी से खफा पिता माणिक ने बेटी खुशबू, दामाद विनोद और तीन साल की मासूम नातिन तृषा पर तेजाब फेंक दिया. पिता ने तड़के बेटी के दरवाजे पर दस्तक दी. पिता को इतनी सुबह आया देखकर जब तक वह कुछ पूछ पाती, तब तक उसने बेटी के चेहरे पर बोतल में लाया हुआ तेजाब उड़ेल दिया और उसके बाद उसने दामाद तथा अबोध नातिन पर भी बाकी बचा तेजाब फेंक दिया. तीनों गंभीर रूप से जल गए. पिता पर लड़कियों के खरीद फरोख्त का आरोप था.
21 मार्च 2017 – गाजियाबाद के कैला भट्टा में आंगन में सो रही 19 साल की गुलिस्तां पर रात दो बजे एक अज्ञात युवक ने तेजाब डाल दिया। गुलिस्तां 80 फीसदी तक जल गई । तीन महीने बाद युवती की शादी होने वाली थी.
25 सितंबर, 2016 – यूपी के बुलंदशहर में गैंग रेप का केस वापस नहीं लेने पर 4 आरोपियों ने महिला के पति को पेड़ से बांध दिया और महिला पर तेजाब डाल दिया. महिला का आरोप है कि एसिड फेंकने वाले पहले उससे बलात्कार कर चुके हैं. एसिड से 30 साल की महिला का चेहरा और गला जल गया है. 9 अगस्त को महिला से बलात्कार हुआ था. स्थानीय अदालत की दखल के बाद पुलिस ने 2 सितंबर को बलात्कार की एफआईआर दर्ज की.
23 अप्रेल 2016 – एटा में खेमका पेट्रोल पंप के पास एक युवक ने 16 साल की 12वीं कक्षा की छात्रा पूर्णिमा पर लड़की पर तेजाब से हमला कर दिया जिससे वह झुलस गई। हमले के समय लड़की ट्यूशन के लिए जा रही थी। आरोपी अजय कुमार को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
10 जनवरी 2016 – उत्तर प्रदेश के बिजनौर के गांव इनामपुरा में एक युवती ने युवक पर तेजाब उड़ेल दिया. सूरज को लड़की ने अपने जन्मदिन पर घर बुलाया और चेहरे पर तेजाब डाल दिया. सूरज का चेहरा 50 फीसदी झुलस गया.
15 जून 2015 – फर्रुखाबाद जनपद में महज मजाक को लेकर एक सिरफिरे ने पांच लोगों पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब के हमले में खुद आरोपी भी झुलस गया। लोगों ने उसको जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पांचल घाट चौकी के पास आदिल पहुंचा और बिना कुछ कहे-सुने ही जाकिर, शेरखान, उसकी बेटी अलीमा, पप्पू और दिलशाद पर तेजाब फेंक दिया।
19 मई 2014 – इलाहाबाद अपनी बहन के साथ परीक्षा केंद्र जा रही रेशमा पर उसके जीजा ने अपने दोस्तों के साथ तेजाब फेंक दिया । रेशमा का चेहरा बुरी तरह झुलस गया और एक आंख चली गई । उस वक्त रेशमा 19 साल की थीं. रेशमा कुरैशी ने 9 सितंबर 2016 को न्यूयार्क फैशन वीक में भाग लेकर एक नया मुकाम कायम कर दिया।
4 सितंबर 2013 – उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बदमाशों ने एक परिवार के चार लोगों पर तेजाब से हमला कर दिया। इस हमले में चार साल का एक बच्चा दो लड़कियां और एक महिला गंभीर रूप से झुलस गए.
21 अगस्त 2013 – पिलखुआ के अतरौली गांव में रात को पुलिस और आबकारी विभाग की टीम शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए पहुंची, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर तेजाब से हमला कर दिया और वहां से भाग खड़े हुए।
26 अगस्त 2013 – गाजियाबाद में बाइक सवार युवकों ने महिला पर तेजाब फेंका. इनमें से एक आरोपी महिला के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन महिला ने उससे शादी से इनकार कर दिया था. बाद में एक आरोपी युवक ने थाने में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
अगस्त 2009 – 2009 के अगस्त में एक बच्चे के नर्सरी में एडमिशन पर चर्चा करने के लिए दो व्यक्ति शायना के दफ्तर में आ. जब शायना ने उन्हें फार्म देने के लिए मुड़कर कैबिनेट खोला तभी उन्होंने एक स्टील का टिफिन बॉक्स खोला और उस पर एसिड (तेजाब) फेंक दिया. यह एक आदमी के शादी के प्रस्ताव से इनकार करने का बदला था. शायना की अब तक 19 सर्जरी हो चुकी हैं. वारदात के के डेढ़ साल बाद हमलावरों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. शायना की देखभाल पर होने वाले खर्च का भुगतान करने के उनके पिता ने अपना घर बेच दिया. काफी कोशिशों के बावजूद शायना की बांयी आंख में रोशनी नहीं आ सकी.