शायद हमें ये कहने की ज़रूरत नहीं है कि आज हमारी जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा क़ाबिल और योग्य होने के बावजूद भी बेरोज़गार घूम रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि हम इस बात को भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आख़िर बेरोज़गारी का सबसे ठोस कारण क्या है।
ख़ैर इस बात को छोड़ दीजिए, आइए उन लोगों की बात करते हैं जो नौकरी वाले हैं! क्या आप भी नौकरी कर रहे हैं? अगर कर रहे हैं तो यह काफ़ी अच्छी बात है लेकिन जो हम जानना चाहते हैं वो नौकरी से संबंधित ऐसी बात है जो कि देखने और सुनने में मामूली सी लगती है लेकिन असल में होती नहीं है।
क्या आप बार बार अपनी नौकरी बदल रहे हैं? कहने का मतलब ये है कि कुछ महीने एक जगह काम किया फिर चले गए और दूसरी जगह काम पकड़ लिया! क्या वाक़ई आप ऐसा कर रहे हैं और अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो इसके पीछे क्या कारण है? हम आपसे कुछ पॉइंट्स डिस्कस कर रहे हैं जोकि हो सकता है कि आपके इस कार्य के लिए ज़िम्मेदार हों अर्थात आपकी नौकरी बदलने का कारण हों।
1. ढंग की सैलरी नहीं मिल पा रही है
हो सकता है कि आप बार बार इसलिए अपनी नौकरी बदल रहे हैं क्योंकि आपको ढंग की सैलरी नहीं मिल पा रही है। हो सकता है कि जो सैलरी आपको मिल रही है उसमें आपका और आपके परिवार का गुज़ारा न हो रहा हो! ऐसे में दूसरी जॉब ढूंढना और करना बिलकुल मामूली सी बात है।
2. मन मुताबिक़ जॉब न हों
चूँकि बेरोज़गारी का आंकड़ा बहुत ज़्यादा बढ़ गया है तो ऐसे में आज हमें जो जॉब मिलती है वो हम कर लेते हैं। कई बार तो हमें हमारे मन मुताबिक़ जॉब नहीं मिलती है फिर भी हमें करना पड़ता है और उसके बाद हम अपनी जॉब के लिए कुछ ख़ास कंफर्टेबल नहीं होते हैं।
ऐसे में हम दूसरी जगहों पर जॉब की तलाश करते हैं और जब हमें कोई अच्छी जॉब मिलती है तो हम फ़ौरन नौकरी बदल लेते हैं। यह भी एक कारण नौकरी बदलने का हो सकता है।
3. साइकोलॉजिकल फैक्टर्स अफेक्ट करते हों
इस बात को आप इस तरह समझिए कि जहाँ आप जॉब कर रहे हैं वहॉं आप मेंटली कंफर्टेबल नहीं हो पा रहे हैं। इस वजह से हो सकता है कि आप किसी दूसरी जगह नौकरी की तलाश करें। तो कहने का मतलब ये है कि अगर आप ओवर सेंसिटिव हैं तो यह भी एक कारण है कि आप बार बार नौकरी बदलते हैं।
4. दूसरों की वजह से
जब आप देखते हैं कि आपके दोस्त अच्छी नौकरी कर रहे हैं लेकिन आपको उनकी तरह की नौकरी नहीं मिल पाई है तो ऐसे में आप सोचते हैं कि नौकरी बदलकर अपनी ज़िंदगी बदली जाए। कुल मिलाकर आप चाहते हैं कि आपको उतनी अच्छी नौकरी मिल जाए जितनी आपकी दोस्त कर रहे हैं।
हो सकता है कि जो आप अपने दोस्तों के लिए सोच रहे हों ठीक वही आपके दोस्त भी आपके लिए सोचते हों! मतलब उन्हें लगता हो कि आपकी नौकरी अच्छी है जबकि आपको लगता है कि उनकी नौकरी अच्छी है। ख़ैर ये तो सोच सोच का फ़र्क हो गया लेकिन हम जो कहना चाहते हैं वो ये है कि हो सकता है कि आप बार बार इसलिए भी नौकरी बदल रहे हों क्योंकि आप दूसरों की तरह बनना चाहते हैं।
5. रुतबा और स्टेटस मेंटेन करने के लिए
भई आजकल तो वही सुपर है जो अपना स्टेटस बनाकर चलता है। ये सच नहीं है लेकिन हम यही सोचते हैं कि स्टेटस वाले बंदे में दम होता है! बात जब स्टेटस की आती है तो फिर हम किसी भी चीज़ से समझौता नहीं करना चाहतें हैं फिर चाहे वह नौकरी ही क्यों ना हो!
बार बार नौकरी बदलने का एक ये भी कारण होता है कि हम अपने स्टेटस को मेंटेन करना चाहते हैं। कई बार तो हमें ये लगता है हम जो नौकरी कर रहे हैं वो हमारे स्टेटस को डाउन कर रही है। ऐसे में एक ही रास्ता हमारे सामने होता है कि हम नौकरी बदल लें।
हमने कुछ प्वाइंट्स डिसकस किए हैं जो कि आपकी नौकरी बदलने का कारण हो सकते हैं! तो दोस्तों कमेंट बॉक्स में हमें ये ज़रूर बताएँ कि क्या आपके साथ भी ऐसा कुछ है?
इसके अलावा अगर आपको किसी भी विषय पर कोई समस्या आ रही हो तो हमें उससे अवश्य अवगत कराएं ताकि हम आपके लिए सुझाव लेकर प्रस्तुत हों।