Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

तो इन कारणों से बदलते हैं आप बार बार अपनी नौकरी

by Nayla Hashmi
705 views

शायद हमें ये कहने की ज़रूरत नहीं है कि आज हमारी जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा क़ाबिल और योग्य होने के बावजूद भी बेरोज़गार घूम रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि हम इस बात को भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आख़िर बेरोज़गारी का सबसे ठोस कारण क्या है।

ख़ैर इस बात को छोड़ दीजिए, आइए उन लोगों की बात करते हैं जो नौकरी वाले हैं! क्या आप भी नौकरी कर रहे हैं? अगर कर रहे हैं तो यह काफ़ी अच्छी बात है लेकिन जो हम जानना चाहते हैं वो नौकरी से संबंधित ऐसी बात है जो कि देखने और सुनने में मामूली सी लगती है लेकिन असल में होती नहीं है।

411E9F8200000578 4573252 image a 20 1496661406545

क्या आप बार बार अपनी नौकरी बदल रहे हैं? कहने का मतलब ये है कि कुछ महीने एक जगह काम किया फिर चले गए और दूसरी जगह काम पकड़ लिया! क्या वाक़ई आप ऐसा कर रहे हैं और अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो इसके पीछे क्या कारण है? हम आपसे कुछ पॉइंट्स डिस्कस कर रहे हैं जोकि हो सकता है कि आपके इस कार्य के लिए ज़िम्मेदार हों अर्थात आपकी नौकरी बदलने का कारण हों।

1. ढंग की सैलरी नहीं मिल पा रही है

salary

हो सकता है कि आप बार बार इसलिए अपनी नौकरी बदल रहे हैं क्योंकि आपको ढंग की सैलरी नहीं मिल पा रही है। हो सकता है कि जो सैलरी आपको मिल रही है उसमें आपका और आपके परिवार का गुज़ारा न हो रहा हो! ऐसे में दूसरी जॉब ढूंढना और करना बिलकुल मामूली सी बात है।

2. मन मुताबिक़ जॉब न हों

pencil and paper single380

चूँकि बेरोज़गारी का आंकड़ा बहुत ज़्यादा बढ़ गया है तो ऐसे में आज हमें जो जॉब मिलती है वो हम कर लेते हैं। कई बार तो हमें हमारे मन मुताबिक़ जॉब नहीं मिलती है फिर भी हमें करना पड़ता है और उसके बाद हम अपनी जॉब के लिए कुछ ख़ास कंफर्टेबल नहीं होते हैं।

ऐसे में हम दूसरी जगहों पर जॉब की तलाश करते हैं और जब हमें कोई अच्छी जॉब मिलती है तो हम फ़ौरन नौकरी बदल लेते हैं। यह भी एक कारण नौकरी बदलने का हो सकता है।

3. साइकोलॉजिकल फैक्टर्स अफेक्ट करते हों

business people office team people unhappy their leader intern manager does not cope his duties crowd stress 90362882

इस बात को आप इस तरह समझिए कि जहाँ आप जॉब कर रहे हैं वहॉं आप मेंटली कंफर्टेबल नहीं हो पा रहे हैं। इस वजह से हो सकता है कि आप किसी दूसरी जगह नौकरी की तलाश करें। तो कहने का मतलब ये है कि अगर आप ओवर सेंसिटिव हैं तो यह भी एक कारण है कि आप बार बार नौकरी बदलते हैं।

4. दूसरों की वजह से

happy friends in the office funny conference staff throws paper fling with smile boss beb0awnyx thumbnail full01

जब आप देखते हैं कि आपके दोस्त अच्छी नौकरी कर रहे हैं लेकिन आपको उनकी तरह की नौकरी नहीं मिल पाई है तो ऐसे में आप सोचते हैं कि नौकरी बदलकर अपनी ज़िंदगी बदली जाए। कुल मिलाकर आप चाहते हैं कि आपको उतनी अच्छी नौकरी मिल जाए जितनी आपकी दोस्त कर रहे हैं।

हो सकता है कि जो आप अपने दोस्तों के लिए सोच रहे हों ठीक वही आपके दोस्त भी आपके लिए सोचते हों! मतलब उन्हें लगता हो कि आपकी नौकरी अच्छी है जबकि आपको लगता है कि उनकी नौकरी अच्छी है। ख़ैर ये तो सोच सोच का फ़र्क हो गया लेकिन हम जो कहना चाहते हैं वो ये है कि हो सकता है कि आप बार बार इसलिए भी नौकरी बदल रहे हों क्योंकि आप दूसरों की तरह बनना चाहते हैं।

5. रुतबा और स्टेटस मेंटेन करने के लिए

High Status Low Status

भई आजकल तो वही सुपर है जो अपना स्टेटस बनाकर चलता है। ये सच नहीं है लेकिन हम यही सोचते हैं कि स्टेटस वाले बंदे में दम होता है! बात जब स्टेटस की आती है तो फिर हम किसी भी चीज़ से समझौता नहीं करना चाहतें हैं फिर चाहे वह नौकरी ही क्यों ना हो!

बार बार नौकरी बदलने का एक ये भी कारण होता है कि हम अपने स्टेटस को मेंटेन करना चाहते हैं। कई बार तो हमें ये लगता है हम जो नौकरी कर रहे हैं वो हमारे स्टेटस को डाउन कर रही है। ऐसे में एक ही रास्ता हमारे सामने होता है कि हम नौकरी बदल लें।

हमने कुछ प्वाइंट्स डिसकस किए हैं जो कि आपकी नौकरी बदलने का कारण हो सकते हैं! तो दोस्तों कमेंट बॉक्स में हमें ये ज़रूर बताएँ कि क्या आपके साथ भी ऐसा कुछ है?

इसके अलावा अगर आपको किसी भी विषय पर कोई समस्या आ रही हो तो हमें उससे अवश्य अवगत कराएं ताकि हम आपके लिए सुझाव लेकर प्रस्तुत हों।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment