Friday, November 15, 2024
hi Hindi

अटकलें खत्म, सीएसी ने रवि शास्त्री को घोषित किया टीम इंडिया का मुख्य कोच

by Anuj Pal
207 views

आखिरकार लंबे समय से चली आ रही टीम इंडिया के नए हेड कोच की खोज मंगलवार को पूरी हो गई. बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच घोषित कर दिया है. बीसीसीआई द्वारा नियुक्त क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल (सीएसी) ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से बात करने के बाद रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच घोषित कर दिया. आपको बता दें कि सीएसी ने कोहली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करके शास्त्री के नाम पर मुहर लगा दी है.

वैसे देखा जाये तो वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस और लालचंद राजपूत का नाम भी कोच की रेस में उछाला जा रहा था, लेकिन यह बाजी रवि शास्त्री मार ले गए. रिपोर्ट्स के द्वारा मिली जानकारी में यह साबित हुआ कि इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी रवि शास्त्री को ही बतौर मुख्य कोच चाहते थे।

Ravi Shastri Virat Kohli 1499774252

बता दें इस नए कोच का कार्यकाल दो साल तक रहेगा। इससे पहले सोमवार को बीसीसीआई की सीएसी कमेटी ने कोच पद के उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए थे।गौरतलब है की शास्त्री को दो साल के लिए कोच बनाया गया है इसका मतलब कि वे 2019 के विश्वकप तक कोच रहेंगे। शास्त्री का कार्यकाल आगामी श्रीलंका दौरे से शुरू होगा।

सूत्रों की माने तो रवि शास्त्री ने कोच पद के आवेदन देने से पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर उन्हें गारंटी दी जाती है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच का जिम्मा उन्हें ही सौंपा जाएगा तभी वह आवेदन करेंगे अन्यथा उन्हें कोच पद की रेस में शामिल होने का कोई शौक नहीं है.कहा यह भी जा रहा है की रवि शास्त्री को आवेदन करने के लिए सचिन तेंदुलकर ने राजी किया था. लंदन में सचिन ने शास्त्री से बातचीत की और उन्हें आवेदन देने के लिए राजी किया.

192629

 

इससे पहले भी रवि टीम इंडिया के लिए साल 2014 में बतौर टीम डायरेक्टर का रोल बखूबी निभा चुके है. वहीं साल 2015 के विश्व कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में रवि ने एक अहम रोल अदा किया था। हालांकि उस दौरान भारत मेजबान अॉस्ट्रेलिया टीम से हार गया था। उसके बाद तत्कालीन कोच डंकन फ्लेचर का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाया गया और शास्त्री अनिल कुंबले के कोच बनने तक टीम इंडिया के कोच बने रहे।

आपकी जानकारी हेतु बता दें कि India vs Sri Lanka के बीच 26 जुलाई से लेकर 6 सितंबर तक 3 टेस्ट, 5 वन-डे और 1 टी20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे पर 21 और 23 जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 26 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक उसे तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। खास बात ये है कि ये तीनों मैच इंडियन समय के हिसाब से सुबह 10 बजे से शुरू होंगे.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment