मेष (Aries): आज का दिन आपके लिए उत्तम है. आप मध्याह्न के बाद नए कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यावसायिक स्थल पर संभलकर चलें. किसी पुराने मित्र का आगमन हो सकता है. मित्रों के साथ यात्रा-देशाटन के लिए जा सकते हैं.
वृषभ (Taurus): आज आप अपने कार्य के प्रति एकाग्र रहेंगे. धन लाभ की संभावना है. कोई अन्य व्यक्ति आपके जीवन में आ सकता है. भाषा का ध्यान रखें, नहीं तो विवाद होगा. लेखनादि बौद्धिक कार्यों से धनार्जन के मार्ग प्रशस्त होंगे. परिवार की समस्याएं बढ़ सकती हैं. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा.
मिथुन (Gemini): इस राशि के जातक के लिए आज का दिन थोड़ा कठिन होगा. परिवाजनों एवं संतानों से अनबन हो सकती है. उग्रता एवं आवेग को अंकुश में रखें, ताकि बात बिगड़े नहीं.शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ने की भी संभावना है. कार्यालय में सहयोगपूर्ण वातावरण रहेगा.शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आएंगे. माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. रहन-सहन में असहज रहेंगे. आय में कमी एवं खर्चों में वृद्धि की स्थिति रहेगी..
कर्क (Cancer): यह दिन आपके लिए शुभ है. आज मानसिक रूप से भी आप स्वस्थ रहेंगे. कार्यालय में सहयोगपूर्ण वातावरण रहेगा. अधूरे काम पूरे होंगे. आशा-निराशा के मिश्रित भाव रहेंगे. किसी सुंदर पर्यटन स्थल पर जाने का आयोजन हो सकता है. व्यर्थ के लड़ाई-झगड़ों एवं विवादों से बचने का प्रयास करें. खर्चों की अधिकता से परेशान रहेंगे.
सिंह (Leo): आज आपको शारीरिक रूप से कुछ अस्वस्थता का अनुभव होगा. परिवारजनों से किसी बात पर विवाद हो सकता है. जमीन या मकान के दस्तावेजी कार्यों के लिए समय योग्य है. कारोबार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. सम्पत्ति से आय वृद्धि हो सकती है.
कन्या (Virgo): आज का दिन बहुत शुभ है. धार्मिक कार्य एवं यात्रा के लिए समय बिल्कुल अनुकूल है. आज आपको बंधु-स्वजनों से लाभ होगा. सम्बंधों में प्रेम और सम्मान की प्रधानता रहेगी. धार्मिक संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा. नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. लेकिन स्थान परिवर्तन भी हो सकता है..
तुला (Libra): आज आप नए कार्य करने के लिए तत्पर रहेगे. आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. नए संबंध अनिष्टकारक हो सकते हैं. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों के लिए विदेश प्रवास हो सकता है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. परिवार का सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक (Scorpio): आज मित्रों व स्वजनों के साथ घूमना-फिरना आनंदप्रद साबित हो सकता है. अनावश्यक खर्च पर संयम बरतें. शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी.
धनु (Sagittarius): आज का दिन आपके लिए हर्षोल्लास का रहेगा. आज आपके स्वभाव में कुछ उग्रता रहेगी. आपका सम्बंधियों के साथ विवाद हो सकता है. अपनी भावनाओं को वश में रखें. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाना हो सकता है.
मकर (Capricorn): आज निर्णायत्मकता के अभाव व मन के चिंताग्रस्त होने से आप असमंजस में रहेंगे. धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. बातचीत करते समय भ्रांति न हो जाए इसका ध्यान रखें. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. कार्यभार में वृद्धि हो सकती है.
कुंभ (Aquarius): आज उच्च अधिकारी तथा उपरी आप पर प्रसन्न रहेंगे. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. सौंदर्य प्रसाधन के पीछे खर्च होने की संभावना है. मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव रहेगा. परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. वाहन सुख में वृद्धि होगी. यात्रा पर जा सकते हैं.
मीन (Pisces): आपकी सृजनात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी. वैचारिक दृढ़ता एवं मानसिक स्थिरता के कारण कार्य सफलता मिलेगी. आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. नए कार्य का प्रारंभ कर सकेंगे. लंबे प्रवास तथा धार्मिक यात्रा का योग है.