मेष (Aries): आज आपके कारोबार में भाइयों से वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हैं. व्यावसायिक रुप से नई विचारधारा अपनायेगें. आपको सलाह दी जाती है कि व्यर्थ के खर्च से दूर रहिएगा. यात्रा लाभप्रद साबित होगी.
वृषभ (Taurus): आज आप मानसिक तौरपर थकान का अनुभव करेगें. आज आपको क्रोध पर संयम रखना होगा. ध्यान और आध्यात्मिकता आपके मन को शांत रखेगी. आशा-निराशा के मिश्रित भाव से मन व्यथित रहेगा. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. मित्रों का सहयोग रहेगा.
मिथुन (Gemini): आज आप मनोरंजन और आनंद-प्रमोद में डूबे रहेंगे. आय में व्यवधान एवं खर्चों में वृद्धि की स्थिति रहेगी. कलाकार, लेखक आदि को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का अवसर मिलेगा. व्यवसाय में भागीदारी के लिए उत्तम समय है. परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं.
कर्क (Cancer): भाइयों एवं बहनों के सहयोग से कारोबार का विस्तार हो सकता है. क्रोध पर संयम रखें, वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करें. परिवारीजनों के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. रोजगार में लाभ के अवसर मिलेंगे. परिश्रम की अधिकता रहेगी.
सिंह (Leo): आज आपके रोजमर्रा के कार्यों में व्यवधान आएंगे. परिवार में सुख-शांति रहेगी. वाहन सुख में वृद्धि के योग बन रहे हैं. माता-पिता का सहयोग मिलेगा.
कन्या (Virgo): आज का आपके लिए शुभ है. आप मन में परोपकार की भावना में लोगों को सहायता करने के लिए उत्सुक रहेंगे. व्यापार में भी आपका आयोजन व्यवस्थित होगा. व्यापार के कारण बाहर कहीं प्रवास हो सकता है. ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. संतानो की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी.
तुला (Libra): आज आपका दैनिक जीवन में काफी व्यस्तता रहेगी. परिवार के साथ यात्रा पर जाने के योग बन रहे है. परिश्रम की अधिकता रहेगी. खर्चों में वृद्धि होगी.
वृश्चिक (Scorpio): माता का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा. किसी राजनेता से भेंट हो सकती है. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी.
धनु (Sagittarius): मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा. नौकरी में परिवर्तन की संभावना बन रही है. पाचनतंत्र से संबंधित कष्ट होने की संभावना अधिक है, इसलिए संभव हो तो घर के खाने को प्राथमिकता दें. आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी. पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं.
मकर (Capricorn): आज आप भविष्य को प्रतिबिंबित करने के लिए कुछ समय निकालेंगे. किसी कार्य के बारे में कठोर निर्णय न लें और वैध अवसरों की प्रतीक्षा करें. खुद को किसी दोस्त की सलाह से प्रभावित न करें क्योंकि वह वास्तव में आप से प्रेम करता है.
कुंभ (Aquarius): आज आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. किसी मित्र के सहयोग से आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं. मित्रों के साथ भेंट होगी और साथ में रमणीय स्थल पर प्रवास होने की भी संभावना है.
मीन (Pisces): भौतिक सुखों का विस्तार होगा. किसी पैतृक सम्पत्ति का लाभ हो सकता है. भाइयों का सहयोग मिलेगा. माता के प्रति अधिक भावनात्मक रहेगें. बौद्धिक चर्चा का प्रसंग उपस्थित होगा, लेकिन वाद-विवाद को टालिएगा.