Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

रैश ड्राइविंग पर रणवीर सिंह ने दी गाली तो शख्स ने कहा पहले लोगों से बात करने की तमीज़ सीख…

by Pratibha Tripathi
275 views

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी गाड़ी से दूसरी गाड़ी में बैठे हुए एक शख्स पर चीखते चिल्लाते नज़र आ रहे हैं. दरअसल रणवीर सिंह उस शख्स की रैश ड्राइविंग से खफा होकर उनपर नाराज़ होते दिख रहे हैं.

ये वीडियो उसी शख्स ने शेयर किया है जिसपर रणवीर सिंह चिल्ला रहे थे और उन्हें भला बुरा कह रहे थे. ‘अकुआरियाससंदेश’ नाम के ट्विटर यूज़र ने रणवीर सिंह को रिप्लाई देते हुए ये वीडियो शेयर किया और साथ ही उन्होंने रणवीर के व्यवहार को लेकर उनकी आलोचना भी की.

https://twitter.com/aquariussandesh/status/1036472078441037824?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1036472078441037824%7Ctwgr%5E373939313b636f6e74726f6c&ref_url=https%3A%2F%2Fabpnews.abplive.in%2Fbollywood%2Franveer-singh-got-angry-on-a-car-driver-man-posted-video-and-says-insolent-956276

उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “बदतमीज़ इंसान बात करने की तमीज़ नहीं. तुम जैसे इंसान को ये भी नहीं पता कि किसी की मां बहन के सामने इतनी गाली कौन देता है. पागल इंसान अगर यही अटीट्यूड रहा तो सड़क पर आ जाएगा. पहले लोगों से बात करने की तमीज़ सीख फिर हीरो बनना. फ्लॉप एक्टर.”

जिस शख्स पर रणवीर चिल्लाते हुए दिख रहे हैं ये वीडियो उसी शख्स की गाड़ी से किसी ने बनाया है. वीडियो में आवाज़ साफ तौर पर नहीं आ रही है, हालांकि ये ज़रूर समझ में आ रहा है कि रणवीर उसी शख्स को डांट रहे हैं और जवाब में गाड़ी चला रहा शख्स उनसे माफी मांग रहा है और शांत होने को कह रहा है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment