Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

फिल्म 83 की शूटिंग के लिए इंग्लैंड रवाना हुए रणवीर सिंह और उनकी टीम

by Yogita Chauhan
327 views

रणवीर सिंह टीम 83 मोहम्‍मद जीशान अयूब, ताहिर राज भसीन और साहिल खट्टर सहित दूसरे स्टार के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं। इंग्लैंड में फिल्म 83 की फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग शूरु होने वाली है। रणवीर सिंह और उनकी टीम 83 इंग्लैंड रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर फोटोशूट करवाया। इस फोटोशूट के दौरान पूरी टीम ब्लैक सूट-पैंट में नजर आई। यह दूसरा ऐसा मौका है जब पूरी टीम का लुक शेयर किया गया है।

k9 1559006097

फिल्म ’83’ का पहला लुक रिलीज के ठीक एक साल पहले रिलीज किया गया है। यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ हार्डी संधू, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, चिराग पाटिल, ताहिर भासिन, एमी विर्क और साहिल खट्टर अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।

यह फिल्म कपिल देव के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताया था। फोटो में रणवीर सिंह टीम के बीच में खड़े नजर आ रहे हैं और पूरी टीम बहुत ही एक्साइटिड लग रही है।

b6 1559007339

फिल्म में 11 ऐक्टर्स मुख्य भूमिका में हैं। इनमें साउथ के स्टार जीवा क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत, ऐमी विर्क क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू और साहिल खट्टर क्रिकेटर सैयद किरमानी की भूमिका में नजर आएंगे। ’83’ में आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी विर्क और साहिल खट्टर जैसे ऐक्‍टर्स अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्‍म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment