राजस्थान स्कूली शिक्षा बजट के क्षेत्र में 9% की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल के 25,141 करोड़ रुपये के था. जो अब 2017-18 में बढ़कर 26,386 करोड़ रुपये हो गया है.
चाईल्ड राइट्स एंड यू तथा सेंटर फॉर बजट्स गवर्नेन्स एण्ड अकाउन्टेबिलिटी (क्राई) की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य का प्रति विद्यार्थी व्यय 13,512 रुपये है,
एक स्वयंसेवी संगठन के अध्ययन के अनुसार राजस्थान स्कूली शिक्षा पर अपने कुल बजट का मात्र 16.7 फीसदी हिस्सा खर्च करता है, जो पिले चार सालों से स्थिर बना हुआ है.
राजस्थान में स्कूल जाने वाले 33 फीसदी बच्चे सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर वर्ग से हैं.
सीमान्त आबादी के लिए शैक्षणिक योजनाओं पर स्कूली शिक्षा बजट का मात्र 20 फीसदी हिस्सा ही खर्च किया जाता है.