दुनिया उन्ही की खैरियत पूछती है
जो पहले से ही खुश हों,
जो तकलीफ में होते हैं
उनके तो नंबर तक खो जाते हैं!
खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की ईटें तक ले जाते हैं!
अजीब तरह के लोग हैं इस दुनिया में,
अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते हैं,
और खुशबू खुद की पसंद की तय करते हैं!
## Jai Shri Ram ##