Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

‘क्वांटिको-3’ में प्रियंका चोपड़ा का किसिंग सीन्स हुए वायरल, देखें Video

by Pratibha Tripathi
613 views

प्रियंका चोपड़ा आज-कल सिंगर निक जोन्स के साथ झूठी सगाई को लेकर खबरों में छाई रहीं, इस बार एक्ट्रस फिर एक बार खबरों में हैं. इन दिनों एक्ट्रस ‘एलेक्स पैरिश’ के किरदार में टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के सीजन 3 दिखाई दे रही हैं.

हाल के एपिसोड में अभिनेता एलन पॉवेल के साथ प्रियंका के किसिंग सीन्स की झलकियां काफी वायरल हो रहे हैं. इंस्टाग्राम पर प्रियंका के फैन पेज ने किसिंग सीन्स की चंद वीडियो को शेयर किया जहां एलेक्स यानी प्रियंका और माइक मैकक्विग (एलन पॉवेल) के बीच स्मीटी किसिंग सिन्स फिल्माए गए हैं.

यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका के यह किसिंग सीन्स चर्चा का विषय बने हों. बल्कि इस शो के बीते सीजन में भी प्रियंका किसिंग सीन्स दे कर चर्चा में रहीं थी. बता दें शो को बनाए जाने के दौरान, प्रियंका और पॉवेल की एक दूसरे को किस करने की चंद तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई थीं.

बता दें कि क्वांटिको-3 इस बार विवादों हिस्सा रहा, इस शो में भारतीय नागरिकों को आतंकवादियों के रूप में दिखाया गया था. बाद में चैनल और प्रियंका दोनों ने इस विवादास्पद एपिसोड के लिए माफ़ी मांगी थी.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment