Thursday, January 9, 2025
hi Hindi

Prem Prakash Singh: PCS की नौकरी छोड़ कर रहे किसानी

by Divyansh Raghuwanshi
394 views

यूपी के बांदा जिले मे रहने बाला एक युवक था जिसका नाम प्रेम सिंह है। उसने अपनी मेहनत से अपनी ज़िंदगी को बदला। बुंदेलखंड के अंदर बांदा एक जिला है, वही बुंदेलखंड की जमीन खराब है, वहा पर खेती करना बहुत मुश्किल होता है।

यहां पर पानी की भी अत्यधिक कमी है, यहां पानी दूसरी जगह से लाया जाता है।आज इस कठिन परिस्थिति में भी इस किसान ने कड़ी  मेहनत से काम किया और अब यह लाखों कमा रहा है।

प्रेम सिंह नए पहले कड़ी मेहनत करके pcs को निकाला और उस समय इनका जॉब करने मे मन नहीं था और इनका खेती के प्रति ज्यादा लगाव था। इनका खेती करने मे अधिक मन था तो उन्होंने अपने पिताजी से बोला में खेती करुंगा और खेती करना शुरू कर दिया और पहले इन्हीं खेती की इतनी समझ नहीं थी तो उनको ज्यादा फायदा नहीं हुआ, लेकिन जैसे-जैसे इनको समझ आया, फिर अलग-अलग तरीके अपनाना शुरू कर दिया इन्होंने इंटीग्रेटेड फार्मिंग तकनीक अपनाई। और आज ये उस खेती से अब लाखो रुपए कमा रहे है।

इन्होंने बहुत मेहनत करके और इंटीग्रेटेड फार्मिंग का फॉर्मूला अपना कर खेती को विकसित किया।

कैसे की उन्होंने खेती

25 एकड़ जमीन मे प्रेम सिंह ने खेती करना शुरू किया और पहले तो उन्हें खेती की इतनी समझ नही थी,  लेकिन बाद मे उन्होंने जमीन के कुछ हिस्से मे बागवानी की है, कुछ हिस्से मे धान और गेहूं और कुछ हिस्से में सब्जियां लगाई हैं। इंटीग्रेटेड फार्मिंग का फॉर्मूला उन्होंने अपनाया और आज दूसरे देश से भी लोग उनसे ट्रेनिंग लेने आ रहे है।

1992 के बाद Prem Singh ने इंटीग्रेटेड फार्मिंग पर विशेष ध्यान दिया। प्रेम सिंह ने 25 एकड़ जमीन के तीन भाग कर लिए और इसके साथ-साथ ये तालाब मे मछलियों को भी पाल कर रखे हुए है, साथ-साथ ये अमरूद, आबला और नींबू भी खेत मे लगा कर रखे है, इनसे ये अचार का बिजनेस भी करते है, और इन्होंने कुछ हिस्से में सब्जियां लगा कर रखी है,उनको भी ये बेचते है। इनका मानना है कि, जब एक काम में नुकसान हो जाता है तो उसकी भरपाई दूसरा काम कर देता है। 

अब लोग ले रहे Prem Singh से खेती की ट्रेनिंग

Prem Singh

Prem Singh

प्रेम सिंह की इस इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग तकनीक का इस्तेमाल किया और अब लोग प्रेम सिंह के पास ट्रेनिंग लेने आने लगे है। Prem Singh की खेती को देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं और इनके पास रुकते हैं और उनसे खेती की ट्रेनिंग लेने आते है। बहुत से देशों के लोग इनके पास ट्रेनिंग लेने आते हैं। लगभग  59 साल की उम्र में भी Prem Singh को खेती से इतना प्यार है कि आज भी खेती की बात करो तो उनके चहरे पर खुशी दिखाई देने लगती है।

उन्होंने अपने खेत मे छोटे से घर अपने बगीचे में बना कर रखे हुए है, जहां पर जो विदेशों से लोग इनके पास खेती की ट्रेनिंग लेने आते हैं, वह वहां रुकते हैं।साथ ही उन्होंने गाय, भैंस और बकरी भी पाल कर रखी हुई है, उनका कहना है कि, खेती करते वक्त सिर्फ खेती पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए, साथ में आप दूसरे काम भी करे।इस प्रकार अब प्रेम सिंह अपनी खेती से लाखों रुपए कमा रहे हैं।

Farmer movements: देश के ऐसे ऐतिहासिक किसान आंदोलन जिसनें बदल दिया देश को

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment