Saturday, March 29, 2025
hi Hindi

जयपुर घूमने का प्लान बनें तो इन स्थानों पर जाना न भूलें

by Vinay Kumar
559 views

हमारे देश में यूं तो ऐसे बहुत से राज्य ऐतिहासिक हैं और वंहा घूमने का मजा भी अलग ही हैं, लेकिन इनमें से भी सबसे बेहतरीन जगह है जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर रियासतो की राजनीति का केंद्र हुआ करता था। यंहा के आलिशान मंदिर और शानदार किले जो एक से बढ़ कर एक हैं। जो भी लोग एतिहासिक जगह घूमना पसंद करते हैं, या जिन्हे एतिहासिक ऐस्मारक बेहद पसंद हैं उनके लिए जयपुर बहुत ही जबरदस्त जगह है। अगर आप यंहा आने का प्लान बना रहे हैं तो इन स्थानों पर जरूर जाएं।

हवा महल

Hawa Mahal Jaipur gk in hindi

यंहा से शहर का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है। इसे हवा महल कहा जाता है इसका निर्माण 1799 में महाराजा संवाई प्रताप सिंह ने कराया था। इसका इस्तेमाल शाही परिवार की महिलाएं बिना दिखे शहर में होने वाली गतिविधियों को देखने के लिए करती थीं। यंहा जाने के बाद आप यंहा की जानकारी किसी लोकल गाइड द्वारा पा सकते हैं और अगर आप पढऩा चाहे तो दवार पर ही हवा महल की तमाम जानकारी आपको मिल जाएगी। जयपुर के लोगो के लिए इस जगह का बहुत ही महत्व है।

गलताजी मंदिर

galtaji temple

हिन्दू सभ्यता के मुताबिक बना यह भव्य मंदिर आपकी अत्मा को शांति पंहुचाएगा, यंहा अक्सर भक्तो और लोगों को जमावड़ा लगा रहता है। अरावली पहाड़ के निकट  बसा यह मंदिर तो भव्य है ही, साथ ही यंहा के प्राकृतिक झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। यंहा एक और मंदिर है जिसका नाम रामगोपालजी है। इस मंदिर को बंदरो के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर परिसर से ठीक पहले एक कुंड हैं जंहा झरनों का पानी एकत्रित होता है, यंहा ऐसी मान्यता है कि जो भी इस कुंड में स्नान करके दर्शन के लिए जाता है, उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है।

रॉयल गैटोर

pinkcityroyals royal gaitor 3

जयपुर के शाही परिवारों का समाधि स्थल का स्थान रॉयल गैटोर, नाहरगढ़ किले की तलहटी पर स्थित है और यह शहर के केंद्र से कुछ दूरी पर है इस किले में जयपुर के महाराजा माधो सिंह द्वितीय, महाराजा जय सिंह द्वितीय और प्रताप सिंह जैसे पूर्व शासकों के स्मारक है। यह पिंक सिटी का एक कम प्रसिद्ध आकर्षण है। गेटोर में खूबूसरत गुंबद और नक्काशीदार खंम्भो के जरिए संगमरमर का बड़ा ही सुंदरता से उपयोग किया गया है। यहां से शहर के क्षितिज और आलीशान जल महल का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है। रॉयल गैटोर जयपुर की सड़कों की हलचल से दूर बेहद शांति में स्थित है।

बिड़ला मंदिर

1 14 1505389013

आपने आज तक केवल भारत में संगमरमर से बने हुए ताजमहल को ही देखा होगा, लेकिन आप यह नहीं जानते कि संगमरमर से बना हुआ जयपुर में बिड़ला मंदिर भी मौजूद है। चारो तरफ हरियाली और बाग बगीचो के बीच घिरा हुआ बिड़ला मंदिर बेहद खूबसूरत है। यंहा कि दीवारो पर लिख वेदो और भागवत गीता के श्लोक बेहतरीन कारिगरी का नमूना है। यंहा का वातावरण बेहद साफ सुथरा है, यंहा आने वाले पर्यटको के दिलों में यह मंदरि हमेशा रह जाता है। मंदरि के परिसर में एक म्यूजिय है जंहा बिड़ला परिवारों की पैतृक संपत्ति को प्रदर्शित किया गया है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment