Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

करीना तैमूर और सैफ मालदीव में मना रहे हैं छुट्टियां, देखें Photos

by Pratibha Tripathi
647 views

बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. सैफ और करीना के साथ ही तैमूर, कुनाल खेमू, सोहा अली खान और सोहा कुनाल की बेटी इनाया भी साथ हैं.

https://www.instagram.com/p/BnQUdDbAcyV/?taken-by=karfashionista

सोहा अली खान अपनी वेकेशन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं. सोहा के अलावा कुणाल खेमू भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के साथ फैंस को लगातार अपनी वेकेशन के अपडेट्स दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BnQU0_0gy2y/?taken-by=karfashionista

आपको बता दें कि वीरे दी वेडिंग के बाद करीना कपूर लंदन में छुट्टियां बिताकर लौटी थीं. उस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि वे आमिर खान की तरह ही एक बार में सिर्फ एक ही फिल्म पर ध्यान देंगी. करीना अब तक अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बिठाने में कामयाब रही हैं. वे करण जौहर की फिल्म तख्त में नज़र आने वाली हैं.

https://www.instagram.com/p/BnQZ8smgofE/?taken-by=karfashionista

इस मल्टीस्टारर फिल्म में करीना के अलावा रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर जैसे सितारे हैं. वहीं सैफ अली खान की घनी दाढ़ी वाला लुक नवदीप सिंह की फिल्म के लिए है. सैफ इस फिल्म में एक नागा बाबा का रोल निभा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BnQUGKNgqoe/?taken-by=karfashionista

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment