भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘पेट्टा’ का ट्रेलर निर्माताओं ने 28 दिसम्बर के दिन दर्शकों के सामने पेश कर दिया है। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा के साथ ‘मरकरी’ बनाने वाले कार्तिक सुभराज ने किया है। फिल्म ‘सिम्बा’ में रजनीकांत के अलावा सिमरन बग्गा, त्रिशा, बॉबी सिमहा, विजय सतुपथी और नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे कलाकार दिखाई देंगे।
अगर ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें रजनीकांत एक दबंग गुंडे के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जो कि एक स्कूल का बार्डन है। ट्रेलर में रजनीकांत काफी दमदार दिखाई दे रहे हैं, जो कि उनके फैंस के लिए काफी खुशी की बात है। रजनीकांत के दर्शक उन्हें ऐसे ही किरदारों में देखा पसंद करते हैं।
ट्रेलर में उनकी और सिमरन की केमिस्ट्री भी काफी शानदार लग रही है। ‘पेट्टा’ में रजनीकांत का लुक देखकर यह कहा जा सकता है कि वो इस फिल्म के साथ युवाओं में एक नए फैशन स्टाइल की शुरूआत करने वाले हैं।
देखिए फिल्म पेट्टा का ट्रेलर:
क्योंकि आजकल साउथ फिल्मकार हिन्दी क्षेत्र के दर्शकों को भी ज्यादा से ज्यादा लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, इसी कारण ‘पेट्टा’ के ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी दिखाई दे रहे हैं। भले ही ट्रेलर में उनके बहुत ज्यादा सीन्स नहीं है लेकिन वो कम सीन्स में ही अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा देते हैं और जाहिर कर देते हैं कि वो ‘पेट्टा’ में अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
अगर बात विजय सतुपथी की करें तो वो काफी खतरनाक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं ने विजय के किरदार के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं दी है। ऐसा लग रहा है कि वो विजय को फिल्म के सरप्राइज पैकेज के रूप में पेश करना चाहते हैं।