Thursday, February 13, 2025
hi Hindi

Trailer 2: मजेदार है फिल्म ‘पटाखा’ का नया ट्रेलर

by Yogita Chauhan
820 views

विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है| फिल्म इस शुक्रवार यानी 28 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है| इसी बीच इस फिल्म पटाखा का 2 ट्रेलर जारी कर दिया गया है| फिल्म ‘पटाखा’ के नए ट्रेलर में दिखाया गया है कि हर दिन एक-दूसरे से लड़ने वाली दोनों बहनों की शादी एक ही घर के दो भाइयों से हो जाती है, जिसके बाद दोनों बहनों का पिता उनसे वचन लेता है कि इस घर में वे एक-दूसरे से नहीं लड़ेंगी|

यहां देखें वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=IEmQHmdcz2c

फिल्म के ट्रेलर और गानों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है| कुछ दिन पहले ही फिल्म का नया गाना ‘गली गली’ जारी किया गया था| यह गाना सुखविंदर ने अपनी दमदार आवाज़ में गाया था| गाने के वीडियो में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान रंगों में सराबोर और बेफिक्र होकर डांस कर रही हैं| दोनों अभिनेत्रियों के अलावा कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी जोरदार डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं| इस गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं और इसे विशाल भारद्वाज ने अपने संगीत से सजाया है|

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment