बॉलीवुड की बेबाक कलाकारा कंगना रनौत की फिल्म पंगा आज ही के दिन यानि 24 जनवरी को रिलीज हो गई है। इस फिल्म से कंगना ने एक बार फिर अपनी कला का लोहा मनवाया है। पंगा फिल्म में कंगना कब्ड्डी प्लेअर और हाउसवाइफ के रूप में दिखाई देंगी। अश्विन अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोगो का अच्छा रिसपोन्स मिल रहा है। इस फिल्म की सीधी टक्कर वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर से है, लेकिन हर लिहाज से यह फिल्म पैसा वसूल और प्रेरणादायक है। अगर आप दोनो फिल्मों को लेकर कंफ्यूज हैं कि आप कौन सी मूवी देखें तो इस रिव्यू को पढ़ने के बाद आप डीसाइड कीजिए…………….
फिल्म की कहानी
कंगना इस फिल्म में जया निगम के एक किरदार के रूप में दिखाई दे रही हैं, जो एक समय नेशनल कबड्डी टीम की कप्तान थी, मगर शादी हो जाने के बाद वह अपने पति प्रशांत (जस्सी गिल) और सात साल क बेटे आदित्य (यज्ञ भसीन) के साथ रहती हैं। अपने जिंदगी को सही ढंग से जी रही हैं कि एक दिन उनका बेटा उन्हे फिर से कबड्डी खेलने के लिए प्रेरित करता है। जिसके बाद कंगना यानि जया अपने सपनो को साकार करने चल देती है। फिल्म में जया कि जिंदगी के उतार चढ़ाव आपको कहानी से पूरी तरह बांध कर रखते हैं। एक 32 वर्षीय महिला के लिए कितना मुश्किल होता है टीम के अंदर कम बैक करना और अपनी उम्र से आधे खिलाड़ियो से कंपीट करना, इसी पर यह कहानी बेस्ड है।
रिव्यू
अपनी पिछली फिल्मों की तरह अश्विनी अय्यर तिवारी ने फिल्म को बहुत ही खूबसूरती से गढ़ा है। फिल्म शुरूआत से इंटरवल तक आपको थोड़ा सा बोर जरूर कर सकती है, लेकिन फर्स्ट हाफ के बाद फिल्म पूरी तरह आपको बांध कर रखेगी। कुल मिला कर फिल्म बहुत ही जबरदस्त है फिल्म एक स्पोर्टस पर्सन की जिंदगी पर भी रोशनी डालती है। आप इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखने जा सकते हैं।
अदाकारी जबरदस्त
फिल्म के सभी किरदारों ने अपना रोल बहुत बखूबी निभाया, कंगना ने एक हाउसवाइफ और कबड्डी प्लेअर के तौर पर ऐसा ढाला कि आप उनकी आदयगी से पूरी तरह जूड़ जाएंगे। वंही जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता ने लोगों दर्शको का दिल जीतने वाला काम किया है।