Sunday, December 22, 2024
hi Hindi
graphic design

क्या हैं ऑनलाइन कोर्सेस – Online Courses और उसके फ़ायदे

by Nayla Hashmi
467 views

आज का दौर इंटरनेट का दौर माना जाता है। इंटरनेट एक ऐसा जाल है जहाँ पर हमें सभी प्रकार की वस्तुएँ आसानी से उपलब्ध है। आज हम घर बैठे ना सिर्फ़ विदेशों के बारे में जान सकते हैं बल्कि हम दूर दराज़ की चीज़ों को मंगवा भी सकते हैं। बात करें यदि पढ़ाई की तो हम इंटरनेट पर कई ऑनलाइन कोर्सेस (Online Courses) को कर सकते हैं।

इंटरनेट ने वास्तव में हमारे जीवन को सरल बना दिया है। हम घर बैठे दूर दराज़ के लोगों से बातें कर सकते हैं। इतना ही नहीं हम दूर बैठे लोगों के द्वारा दी गई शिक्षा को घर बैठे ग्रहण भी कर सकते हैं वो भी चुटकियों में। बात करें यदि ऑनलाइन कोर्सेस की तो इंटरनेट पर ऐसे कई प्लेटफ़ॉर्म्स मौजूद हैं जो फ़्री ऑनलाइन कोर्सेस (Online Courses) उपलब्ध कराते हैं।

कोरोना महामारी के चलते हैं जब सभी लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में क़ैद हो गए थे तब इस तरह के कोर्सेस को काफ़ी ज़्यादा बढ़ावा मिला था। दरअसल कोरोना काल में जब स्कूल इत्यादि बंद कर दिए गए तभी बच्चों के माँ बाप ने ऑनलाइन पढ़ाई के विषय पर चर्चा की। ऐसे में स्कूलों ने उन्हें ऑनलाइन कोर्सेस (Online Courses) से परिचित करवाया।

इतना ही नहीं, जब कोरोना के कारण बहुत सारी कंपनीज़ बंद हो गई और लोग घर बैठे ही जॉब करने लगे तो ऐसे में उन्हें ऑनलाइन कोर्सेस के माध्यम से नई लर्निंग का भी फ़ायदा करवाया गया। इंटरनेट पर ऐसी कई साइट्स मौजूद हैं जो ना सिर्फ़ ऑनलाइन कोर्सेस ऑफ़र करती हैं बल्कि वे ऑनलाइन कोर्सेस के साथ साथ ऑनलाइन सर्टिफिकेट्स भी देती हैं। ये मुफ़्त में ऑनलाइन कोर्सेस को प्रोवाइड कराती हैं।

आज कल ऐसी कई कंपनीज़ हैं जो मुफ़्त में अपने एंप्लॉयीज को ऑनलाइन कोर्सेस करने के लिए प्रेरित करती हैं। इतना ही नहीं एंप्लॉयीज को कोर्स करके उसका स्कोर अपनी कंपनी को सबमिट करना होता है। एक प्रकार से ऑनलाइन कोर्सेस करना एम्पलॉइज के लिए एक ज़रूरी क्राइटीरिया होता है। वैसे तो सभी ऑनलाइन कोर्सेस फ़्री होते हैं लेकिन कभी कभी कुछ साइट्स सर्टिफिकेशन या किसी अन्य स्पेशल कोर्स के लिए फ़ीस चार्ज कर सकती हैं।

ऑनलाइन कोर्सेस के मामले में कुछ साइट्स का नाम टॉप पर आता है। इस लेख में हम इन्हीं प्लैटफॉर्म्स के बारे में चर्चा करेंगे जो ऑनलाइन कोर्सेस और सर्टिफिकेशन उपलब्ध कराती हैं।

1. ख़ान एकेडमी पर ऑनलाइन कोर्सेस (Online Courses)

ख़ान अकेडमी 2006 में साल खान के द्वारा स्थापित की गई थी। इस अकेडमी को स्थापित करने का उद्देश्य लोगों को फ़्री ऑनलाइन कोर्सेस उपलब्ध कराना था। एजुकेशनल मामले में ख़ान अकेडमी लोगों के द्वारा काफ़ी पसंद किया जाने वाला प्लेटफ़ॉर्म है। ख़ान अकेडमी पर मुफ़्त ऑनलाइन कोर्सेस उपलब्ध हैं। ख़ान अकेडमी पूरी तरीक़े से मुफ़्त ऑनलाइन कोर्सेस की क्लासेज उपलब्ध कराती है लेकिन इसमें सर्टिफिकेशन की कोई फ़ैसिलिटी नहीं है।

ख़ान अकेडमी डोनेशन और फंड्स पर अपनी सर्विसेज़ उपलब्ध कराने में सफल हो पाई है। ख़ान अकेडमी को अपने इमफॉर्मल टीचिंग तरीक़े के लिए कई बार आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। दरअसल ख़ान सर अपनी क्लासेज में बच्चों से बिलकुल इमफॉर्मल तरीक़े या दोस्ताने तरीक़े सेखु लकर बातें करते हैं। यही कारण है कि लोगों को कभी कभी यह अंदाज़ उनका पसंद नहीं आता। ख़ैर यह तो अलगबात है। बात करें यदि ऑनलाइन कोर्सेस की तो ख़ान एकेडमी पर पाए जाने वाले कोर्स वास्तव में काफ़ी अच्छे और लाभदायक हैं।

2. टेड एंड पर ऑनलाइन कोर्सेस (Online Courses)

टेड एंड ऑनलाइन कोर्सेस के मामले में एक बहुत अच्छा प्लेटफ़ार्म है। टेड एंड पर सूचनाओं और इन्फ़ॉर्मेशन का एक विस्तार रूप मौजूद है। इस प्लैटफ़ॉर्म पर वीडियो और लेक्चर्स का काफ़ी मात्रा में स्टॉक उपलब्ध है जो अनुभवी हैं और एक्सपर्ट लोगों के द्वारा पढ़ाया गया है। टेड एंड पर आप कई विषयों पर कोर्स कर सकते हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म की सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्लेटफ़ार्म पर कठिन टॉपिक्स को बेहद आसान और सुविधाजनक तरीक़े में समझाया गया है जिससे कि पढ़ने वाले को सारी बातें आसानी से समझ में आ जाती हैं।

3. एलीसन डॉट कॉम पर ऑनलाइन कोर्सेस (Online Courses)

एलीसन डॉट कॉम ना सिर्फ़ मुफ़्त ऑनलाइन कोर्सेस उपलब्ध कराता है बल्कि यह उस कोर्स से संबंधित सर्टिफ़िकेट भी देता है। एलीसन डॉट कॉम पर कई विषयों पर वीडियोस या स्लाइड्स के माध्यम से पढ़ाई का मटेरियल उपलब्ध कराया गया है। एलीसन डॉट कॉम पर साइकॉलजी, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, जर्मन, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट आदि पर काफ़ी सारे आदि टॉपिक्स की मटेरियल उपलब्ध है। ये सारे कोर्स ऑनलाइन कोर्सेस हैं जो कि फ़्री है। इन कोर्सेस को करने के बाद आप उस कोर्स का सर्टिफ़िकेट भी ले सकते हैं लेकिन ऑनलाइन कोर्स की तरह यह सर्टिफ़िकेट मुफ़्त नहीं है।

जानें कहाँ है दुनिया का बेस्ट एजुकेशन सिस्टम 

4. कैनवास नेटवर्क पर ऑनलाइन कोर्सेस (Online Courses)

कैनवास नेटवर्क का नाम आप लोगों में से कई लोगों ने आवश्यक सुना होगा लेकिन कैनवास नेटवर्क पर किसी प्रकार के ऑनलाइन कोर्स की सुविधा है यह बात शायद कम लोग ही जानते होंगे। कैनवास नेटवर्क पर कई भाषाओं में ऑनलाइन कोर्सेस की एक बड़ी मात्रा में उपलब्ध है। इसके अलावा कैनवास नेटवर्क कई यूनिवर्सिटीज़ के साथ टाई अप के द्वारा पार्टनर भी है। इस प्रकार कैनवास नेटवर्क पर ऑनलाइन कोर्सेस की बेहतरीन क्वालिटी के साथ साथ बड़ी मात्रा है। कैनवास पर टीचिंग से संबंधित कई कोर्सेस और लेक्चर्स उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप अपनी टीचिंग स्किल्स को सुधारने में मदद ले सकते हैं।

5. यूडेमी पर ऑनलाइन कोर्सेस – Online Courses

यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो मुफ़्त ऑनलाइन कोर्सेस उपलब्ध नहीं कराता है लेकिन फिर भी इस पर पढ़ने वालों की संख्या ज़्यादा मात्रा में है। इसके पीछे का कारण यह है कि यूडेमी पर ऐसे ऑनलाइन कोर्सेस उपलब्ध हैं जो आप दूसरी साइट्स या प्लैटफॉर्म्स पर यदि सर्च करें तो उनका मिलना मुश्किल है। यही कारण है कि लोग इस प्लेटफ़ॉर्म पर सब्सक्रिप्शन लेकर तथा पेमेंट करके ऑनलाइन कोर्सेस का लाभ उठाते हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म पर डिज़ाइन, संगीत, पर्सनल डेवलपमेंट, फोटोग्राफ़ी और ड्रॉइंग के विषय से संबंधित टॉपिक्स और स्टडी मटेरियल उपलब्ध हैं।

कन्क्लूजन

हम देख सकते हैं कि ऊपर दिए गए प्लैटफॉर्म्स ऑनलाइन कोर्सेस (Online Courses) के मामले में हमारे लिए कितने लाभकारी हो सकते हैं। वैसे भी आज कल हमारे पास इंटरनेट हर समय उपलब्ध रहता है। ऐसे में यदि हम अपने ख़ाली समय में ऑनलाइन कोर्सेस नहीं कर रहे हैं तो यह हमें काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकता है। अपने टाइम का इससे अच्छा उपयोग और कोई नहीं हो सकता। ऑनलाइन कोर्सेस (Online Courses) का सबसे बड़ा महत्व तो ये हैं कि हम इसके द्वारा सर्टिफिकेट्स भी हासिल कर सकते हैं जो कि हमारे भविष्य के लिए सुनहरे मौक़े उपलब्ध कराने में मददगार हो सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment