आज कल हर रोज कोई न कोई आधुनिक टेक्नॉलोजी लॉन्च होती रहती है। कभी स्मार्ट फोन में तो कभी उनकी ऐक्सेसरीज में। ऐसे में ONEPLUS कंपनी बाजार में फिर से एक नई तकनीक के साथ धमाका करने जा रही है। कभी फास्टेस्ट स्पीड तो कभी पॉप-अप कैमरा अपनी तकनीक से फोन यूजर का दिल जीतना बखूबी जानती है।
ये है इसकी खासियत
हाल ही में ONEPLUS ने अपने कॉन्सेप्ट फोन को लॉस वेगस में CES 2020 में प्रदर्शित किया। आपको बता दें कि यह ONEPLUS और McLaren ने साथ मिल कर बनाया है। कंपनी ने इसमें फोन के कैमरे के लिए इलेक्टोक्रोमिक ग्लास का इस्तेमाल किया है, इस ग्लास की मदद से कैमरो पारदर्शी और अपारदर्शी बनाया जा सकता है। कंपनी का तो यह भी कहना है कि इसे पारदर्शी या अपारर्दशी होने में केवल 0.7 सेकेंड्स का ही समय लगेगा, जो कैमरे के साधारण स्पीड से ज्यादा है।
स्पोर्ट्स कार से है इंसपायर्ड
आपको बताते चलें की ONEPLUS कॉन्सेप्ट फोन McLaren कार से इंसपायर्ड है। इसके रियर कैमरे में इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास के साथ साथ बैक पर लेदर भी दिया गया है जो इसे बाकी फोन के मुकाबले बहुत आकर्षक बनाता है। फोन के लेदर पैनल का रंग सिग्नेचर पपाया ऑरेंज शेड वााला है। हालांकि इसके अलावा इस फोन की कोई भी जानकारी अभी मौजूद नहीं न ही इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कंपनी ने कोई ऐलान किया है।
पहले भी किए हैं कई एक्सपेरिमेंट
ONEPLUS ने अक्सर नए नए एक्सपेरिमेंट के साथ बाजार में आता रहता है इससे पहले इस कंपनी ने पहले भी बंबू, वुड, केवलरं, फ्रोस्टेड ग्लास और एलकैंट्रा के साथ एकस्पेरिमेंट किए हैं। इलेक्र्ट्रोक्रोमिक का इस्तेमाल केवल कैमरे को प्रोटेक्ट करेगा फोन का बैक बाकी लेदर से ही कवर होगा।
कैमरे को बनाएगा बेहतर
वनप्लस कॉनसेप्ट के कैमरे के बारे में अगर बात करें तो इसकी खासियत यह होगी की इसमें लगा इेलक्ट्रोक्रोमिक ग्लास ऑर्गेनिक पार्टिकल्स है ,जो चाही गई जगह में करंट की मदद से शिफ्ट हो सकता है। साथ ही बताया जा रहा है कि इस कैमरे में प्रो मोड होगा जो इसकी पिक्चर और वीडियो क्वालिटी को कही बेहतर बना देगा।
वनप्लस 7 किया था लॉन्च
आपको बता दें कि बीते साल ही कंपनी ने अपना वनप्लस 7 हैंडसेट लॉन्च किया था जिसे खरीदने के लिए लोगो को कतारों तक में लगना पड़ा था।
अब देखना यह होगा की वनप्लस अपने कॉनसेप्ट फोन को बाजार में कब उतारेगी और क्या यह फोन वनप्लस के बाकी फोन की तरह ही दमदार होगा या कंपनी सिर्फ इस ग्लास और इसके युनीक स्टाइल के नाम पर इसे बाजार में उतारेगी।