Saturday, January 11, 2025
hi Hindi

पाकिस्तान में पलटा तेल टैंकर, चपेट में आये 149 लोगों की मौत

by
272 views

आपने यह मुहावरा तो सुना ही होग कि लालच बुरी बला है. लेकिन पाकिस्तान ने इसे सच करके भी दिखा दिया. जिसके मन में लालच आ जाये फिर वह मौत को गले लगाने से भी नहीं डरता. जी हां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के ऐसे जिले की जहां लोग लालच में आकर एक राजमार्ग पर पलटे हुए टैंकर से तेल लेने पहुंच गये और अपनी जान गंवा बैठे.

इन लोगों ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि उनका लालच ही उलकी जान ले लेगा. ये घटना पाकिस्तान के बहावलपुर जिले की है जहां रविवार को एक राजमार्ग पर जा रहा एक टैंकर अचानक पलट गया जिसके बाद उसमें से तेल का रिसाव होने लगा. जब यह खबर स्थानीय लोगों को मिली तो वो बिना कुछ सोचे तेल भरने के लिए भागे और फिर ये हादसा हो गया.

tankसूत्रों से पता चला है अहमद पुर शरिया नाम की जगह पर तेल का टैंकर पलटने के बाद उसमें विस्फोट हो गया और उसके बाद फैली आग में जलकर मरने वालों की संख्या लगभग 149 हो गई है. टैंकर में 40,000 लीटर पेट्रोल था. राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस भीषण हादसे में लगभग 80 लोग गंभीर रूप से जल गए हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.

टैंकर कराची से लाहौर जा रहा था जब आज तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के अहमदपुर शरकिया इलाके में टायर फटने से वह पलट गया. यह क्षेत्र लाहौर से लगभग 400 किमी दूर है. अधिकारियों ने बताया कि वहां फैले पेट्रोल को इकट्ठा करने आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग वहां पहुंच गए, इसी बीच वहां पर किसी ने सिगरेट सुलगा ली जिससे आग लग गई. आग की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ गए. इस दुर्घटना में 149 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए.

हालांकि 2 दमकल गाड़ियों ने टैंकर में लगी आग बुझा दी है. घटनास्थल के पास खड़ीं 6 कारें और 12 बाइक्स भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सेना को नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य करने का आदेश दिया है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment