Tuesday, April 1, 2025
hi Hindi

ओडिशा के इस रेस्टोरेंट में रोबोट करते हैं खाना सर्व

by Pratibha Tripathi
291 views

भारत में एक रेसटूरेंट ऐसा भी है जहां आप जाऐंगे तो आपका आर्डर लेने कोई वेटर नही बल्कि एक रोबोट आऐंगा सिर्फ इतना ही नही रोबोट आपसे बात चीत भी करेगा और आपको खाना भी परोसेगा… जी हां ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के में रोबो शेफ नाम के एक ऐसे रेस्त्रां की शुरूरात हुई है जहा भारत में बनें दो रोबोट खाना सर्व करते हैं.

रेसटूरेंट मालिक जीत बासा के अनुसार यह पूर्वी भारत का पहला रेसटूरेंट है, जहां स्वदेशी रोबोट खाना परोसते है और साथ ही स्थानीय भाषा भी समझते हो……रोबोट का वॉइस ऑपरेटेड सिस्टम ग्राहकों को खाने के लिए आने पर स्वागत करता है. बासा बताते हैं कि नॉर्थ-ईस्ट समेत चेन्नई और बेंगलुरु जैसे महानगरों में कई रोबोटिक रेस्त्रा हैं. लेकिन वे चीन से लाये गए रोबोट खाना परोसते हैं..

जबकि, हमारे रोबोट जयपुर स्थित एक स्टार्टअप ने बनाए हैं…. यह रोबोट स्लैम तकनीक का उपयोग कर विकसित किए गए हैं जिससें यह खुद ही नेविगेट होते हैं, अपने रास्तों को खुद फॉलो करते हैं और सभी कार्यों को बेहतर ढ़ग से पूरा करते हैं. ओडिशा के लोग अपनी भाषा के साथ खाने का आनंद लें सके. इसी विचार के साथ यह सेवा शुरू की गई है

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment