भारत में एक रेसटूरेंट ऐसा भी है जहां आप जाऐंगे तो आपका आर्डर लेने कोई वेटर नही बल्कि एक रोबोट आऐंगा सिर्फ इतना ही नही रोबोट आपसे बात चीत भी करेगा और आपको खाना भी परोसेगा… जी हां ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के में रोबो शेफ नाम के एक ऐसे रेस्त्रां की शुरूरात हुई है जहा भारत में बनें दो रोबोट खाना सर्व करते हैं.
रेसटूरेंट मालिक जीत बासा के अनुसार यह पूर्वी भारत का पहला रेसटूरेंट है, जहां स्वदेशी रोबोट खाना परोसते है और साथ ही स्थानीय भाषा भी समझते हो……रोबोट का वॉइस ऑपरेटेड सिस्टम ग्राहकों को खाने के लिए आने पर स्वागत करता है. बासा बताते हैं कि नॉर्थ-ईस्ट समेत चेन्नई और बेंगलुरु जैसे महानगरों में कई रोबोटिक रेस्त्रा हैं. लेकिन वे चीन से लाये गए रोबोट खाना परोसते हैं..
जबकि, हमारे रोबोट जयपुर स्थित एक स्टार्टअप ने बनाए हैं…. यह रोबोट स्लैम तकनीक का उपयोग कर विकसित किए गए हैं जिससें यह खुद ही नेविगेट होते हैं, अपने रास्तों को खुद फॉलो करते हैं और सभी कार्यों को बेहतर ढ़ग से पूरा करते हैं. ओडिशा के लोग अपनी भाषा के साथ खाने का आनंद लें सके. इसी विचार के साथ यह सेवा शुरू की गई है