Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

नोरा फतेह लगाएंगी सलमान कि फिल्म में ठुमके

by Yogita Chauhan
424 views

एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही इन दिनों खासा चर्चा में है। हाल ही ‘सत्यमेव जयते’ के ‘दिलबर’ गाने में नोरा नजर आई थीं। इस गाने को लोगों ने खासा पसंद किया। इस गाने में नोरा के ठुमको ने फैंस को दिवाना बनाया।

जिसके बाद अब सलमान भाईजान भी चहाते हैं कि नोरा उनकी आने वाली फिल्म भारत में काम करें। खबरों की माने तो फिल्म में वह लैटिनो किरदार निभाती हुई दिखाई देने वाली हैं।

नोरा ने कहा, “इस परियोजना का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। यह सपना सच होने जैसा है। टीम बेहतरीन है और अली सर और सलमान सर का कॉम्बिनेशन बेजोड़ है।”

गौरतलब है कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी जैसी अदाकाराएं भी दबंग खान के साथ अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। बता दें कि ‘बिग बॉस 9’ में नज़र आ चुकीं नोरा जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में सुष्मिता सेन के 90 के दशक के हिट गाने ‘दिलबर’ को रीक्रिएट किया है और इसे लेकर इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

इसके अलावा नोरा राजकुमार राव की अगली हॉरर-कॉमिडी फिल्म ‘स्त्री’ में भी डांस करती नजर आएंगी। भारत फिल्म में नोरा की एंट्री को  कन्फर्म करते हुए अली ने बताया कि नोरा का फिल्म में स्पेशल कैरक्टर होगा और यह आइटम नंबर नहीं। उनका रोल फिल्म की कहानी के लिए अहम होगा और उन्हें हम सलमान और सुनील के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।

उनका हिस्सा फिल्म में 80 के दशक के बीच के समय में फिल्माया जाएगा।’ फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि नोरा इस फिल्म की शूटिंग अगस्त की शुरुआत में शुरू करेंगी। ये फिल्म एक ऐसे आदमी की कहानी होगी जो बचपन में विभाजन का दर्द झेलता है पर अपने परिवार को हमेशा साथ रखने का वादा करता है। इस वादे को पूरा करने में उसे 60 साल लग जाते हैं और 60 साल में कितना कुछ बदल जाता है, यही फिल्म का मूल होगा। याद दिला दें कि ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद सलमान खान और अली अब्बास ज़फर की यह तीसरी फिल्म होगी।

यहां देखिए वीडियो: http://

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment