Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

लाल साड़ी में नोरा फतेही ने किया डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

by Pratibha Tripathi
685 views

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही की किस्मत इन दिनों बुलंदियों पर है. जॉन अब्राहम स्टारर सत्यमेव जयते में दिलबर दिलबर गाने पर नोरा ने काफी धूम मचाई. इसके अलावा नोरा फतेही आजकल एक स्पेशल वजह से भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

हाल ही में नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो अब वायरल हो रहा है. नोरा ने kiki चैलेंज के तहत वीडियो बनाया है जिसमें वह फुकरे फेम एक्टर वरुण शर्मा के साथ डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.

बता दें कि दुनियाभर में #InMyFeelings चैलेंज के साथ वीडियो पोस्ट किया जा रहा है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि ये Kiki चैलेंज क्या बला है..

चलिए आपको बता ही देते हैं कि आखिर ये माजरा क्या है. ‘In My Feelings’ कैनेडियन रैपर ड्रेक की लेटेस्ट एलब्म ‘Scorpion’ का एक गाना है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि लोग इस चैलेंज के तहत काफी फनी वीडियो पोस्ट करते हैं. ये वीडियो हर शख्स को पसंद आ रही हैं. सोशल मीडिया पर नजर जाली जाए तो हर कहीं kiki चैलेंज के वीडियो ही नजर आ रहे हैं.

नोरा ने इस चैलेंज के तहत जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वह रेड कलर की साड़ी में दिख रही हैं. वीडियो में एक्टर वरुण शर्मा नोरा से बात करते हुए दिख रहे हैं. इसके थोड़ी ही देर बाद दोनों ‘KEKE DO YOU LOVE ME’ गाने पर डांस करना शुरू कर देते हैं. दोनों ऑटो से उतर जाते हैं और सड़क पर डांस करने लगते हैं.

आप भी देखिये ये मजेदार वीडियो..

Video Player

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment