Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

नील नितिन मुकेश बने पापा, घर आई नन्ही परी

by Yogita Chauhan
206 views

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश के घर बधाइयों का दौर शुरू हो चुका है। गुरूवार 20 सितम्बर को वो एक बेटी के पिता बन गए हैं। इस बात की जानकारी नील के एक करीबी दोस्त ने दी है। खबरों के मुताबिक नील की पत्नी रुक्मिणी ने गुरुवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में दोपहर 3:30 बजे एक बेटी को जन्म दिया। डॉक्टर्स का कहना है कि मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।

इस गुड न्यूज के आने की पहली जानकारी अप्रैल में नील ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने कहा था कि हम इस खबर से बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। जब उनसे पूछा गया था कि वो क्या उम्मीद रखते हैं, बेटा हो या बेटी हो? तो नील ने जवाब दिया था कि “हम बेटा और बेटी दोनों में ही खुश हैं, लेकिन जो भी हो स्वस्थ हो और उसे कोई परेशानी ना हो”।

34 साल के नील ने साल 2017 में रुक्मिणी से शादी की थी। उन्होंने उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी और उनकी शादी का समारोह बहुत ही भव्य था। इस शादी में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी।

बता दें कि नील हिंदी फिल्मों के मशहूर गायक मुकेश के पोते हैं और उनके पिता नितिन मुकेश भी हिन्दी फिल्मों में गाते रहे हैं। नील ने साल 2007 में जॉनी गद्दार से बतौर अभिनेता अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी मगर अच्छे रोल्स ना मिल पाने की वजह से उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई। उन्होंने ‘सात खून माफ’, ‘न्यू यॉर्क’ और वजीर जैसी फिल्मों में काम किया है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment