Tuesday, March 11, 2025
hi Hindi

निक जोनास ने किया प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘The Sky is Pink’ का रिव्यू, बोले- मुझे तुम पर गर्व है…

by Yogita Chauhan
277 views

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की तीन साल बाद बॉलीवुड में पहली फिल्म रिलीज होने जा रही है. प्रियंका चोपड़ा की ‘द स्काइ इज पिंक (The Sky is Pink)’ 11 अक्तूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म को शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है, प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी नजर आएंगी. प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकी सिंगर निक जोनास का भी फिल्म को लेकर कमेंट आया है. निक जोनास ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ‘द स्काइ इज पिंक (The Sky is Pink)’ को लेकर अपनी राय पेश की है और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की एक्टिंग को लेकर कहा है कि उन्हें उन पर गर्व है. निक जोनास की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

निक जोनास (Nick Jonas) बॉलीवुड एक्ट्रेस और पत्नी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म ‘द स्काइ इज पिंक (The Sky is Pink)’ को लेकर इंस्टाग्राम पर लिखा हैः ‘इस फिल्म ने मेरे दिल को कई मायनों में छुआ है. फिल्म की कहानी बोल्ड और ब्यूटीफुल है, और इस कहानी को डायरेक्टर शोनाली बोस और सभी कलाकारों ने बेहतरीन ढंग से पेश किया है. प्रियंका चोपड़ा मुझे बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर आपके काम पर गर्व है. तुमने मुझे हंसाया और रुलाया, और मुझे पता है कि आप इस फिल्म के जरिये कई लोगों की जिंदगी पर असर डालने वाली हैं. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. स्काइ इज पिंक की पूरी टीम को बधाई. तुम्हें गर्व होना चाहिए. हर किसी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.’ इस तरह प्रियंका चोपड़ा की फिल्म को लेकर निक जोनास का कमेंट खूब वायरल हो रहा है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment