Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

पहले टेस्ट में भारतीय टीम की शर्मनाक हार, यह रही हार की वजह

by Vinay Kumar
167 views

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को शर्मनाकर हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारतीय टीम एक दिवसीय मैचों की श्रृंख्ला में पहले ही अपने सारे मैच हार चुकी है, अब इसके बाद न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय शेरों को बहुत आसानी से मात दे डाली। भारत की पूरी बल्लेबाजी दोनो ही पारियों में फिस्डडी साबित हुई। इस मैच के साथ भारतीय टीम टेस्ट विश्व कप का अपना पहला मैच हार गई है। आपको बता दें कि अब तक टेस्ट विश्व कप में भारत ने 8 मैच खेले हैं और उसमे से 7 में जीत दर्ज की है। इस सीरीज का अगला मैच 29 फरवरी को खेला जाना है

न्यूजीलैंड ने 100 टेस्ट मैच जीते

न्यूजीलैंड ने सोमवार को दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम ने भारत को तीसरी बार 10 विकेट से हराया है। वेलिंगटन मैच जीतने के साथ ही कीवी टीम ने अपना 100वां टेस्ट जीत लिया है। इसके लिए उसने 441 मैच खेले।

10 विकेट से जीत मैच

बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 और फिर 9 रन बनाकर मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 9 (4 और 5) विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा 89 रन कप्तान केन विलियम्सन ने बनाए।

विराट की खराब फॉर्म

एक दिवसीय की तरह भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट में भी अपनी खराब फॉर्म से जुझते दिखाई दे रहे हैं। वंही सरीज से रोहित शर्मा पहले ही बाहर हैं। आपको बता दे कि न्यूजीलैंड दौरे के आखिरी टी-20 मैच में रोहित चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वह एकदिवसीय सीरीज भी नहीं खेल पाए।

टीम में हो सकते हैं बदलाव

इस श्रृंख्ला का दूसरा मैच 29 फरवरी को खेला जाएगा। देखना यह होगा कि क्या भारतीय कप्तान टीम में कुछ अहम बदलाव करेंगे या फिर वह अपनी इसी टीम पर भरोसा करते दिखाई देंगे। एकदिवसीय और टेस्ट दोनो में ही गेंदबाजी एक गंभीर समस्या बन गई है। हालांकि पहले के मुकाबले गेंदबाजी थोड़ी ठीक जरूर हुई है लेकिन सीरीज जीतने के लिए सिर्फ इतना काफी नहीं है।

बल्लेबाजो को निभाना होगा अहम रोल

पहले टेस्ट में सबसे बड़ी खामी बल्लेबाजी में दिखाई दी है, भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज न्यूजीलैंड की पिच को पढने में नाकामयाब साबित हुए हैं। अब देखना यह होगा क्या भारतीय बल्लेबाज अपनी टीम को वापिस मैच में ला कर खड़ा कर पाएंगे या फिर अगले मैच के साथ भारत सीरीज भी हार जाएगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment