Monday, December 23, 2024
hi Hindi

2019 में आपके New Years Beauty Resolutions

by Yogita Chauhan
236 views

2018 देखते ही देखते गुजर गया जो रेज़ॉलूशन या संकल्‍प आपने इस साल के लिए तय किए थे उनमें से बहुत से बस ऐसे ही रह गए। चलिए कोई बात नहीं जिन पर काम किया उन्‍हें इस साल भी बनाए रखिए और जो रह गए उन पर इस साल काम कर लिया जाएगा। लेकिन हमारा एक सुझाव है कि अपनी इस लिस्‍ट में कुछ ब्‍यूटी रेजॉलूशन भी शामिल कर लीजिए, फायदे में रहेगे। फायदे में इसलिए कि सभी पूरे न कर पाए आधे में ही कामयाब हो पाए तब भी बढ़ेगी तो आपकी खूबसूरती ही।

1. इस नए साल में सही चीजें खाइए, हेल्‍थी फूड खाइए, जंक फूड से बचिए, आपकी खूबसूरती चमकेगी
2. वर्कआउट की आदत डालिए
3. सोने से पहले हमेशा अपना मेकअप उतारना याद रखिए
4. सोने से पहले कौलेजन, विटमिन सी और विटमिन ए वाली नाइट क्रीम लगाइए
5. कभी भी हद से ज्‍याद मेकअप नहीं लगाइए
6. हफ्ते में कम से कम एक बार बालों में तेल लगाइए वे स्‍वस्‍थ रहेंगे और मजबूत बनेंगे
7. हफ्ते में कम से कम एक बार अपनी स्किन को पोषण देने वाला फेस मास्‍क लगाएंगे
8. अपने मुहांसों को कभी न नोंचें, न खोदें भले ही कितना ही मन करे, इससे मुहांसों की समस्‍या और बढ़ेगी
9. हमेशा अपने मेकअप ब्रश साफ रखें
10.एक्‍सपायर हो चुके मेक अप प्रॉडक्‍ट फेंक दें
11. कॉफी कम से कम पिएं अधिक से अधिक हर्बल चाय पिएं

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment