हुंडई क्रेटा को 2020 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इस गाड़ी को मार्च में लांच किया जाएगा। इस गाड़ी को काफी दमदार गाड़ी के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि यह कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए आ रही है। इस गाड़ी का मुकाबला डस्टर और s-cross है, जो कुछ समय में नए अंदाज में देखी जाएगी। इस सेगमेंट में अब काफी गाड़ियां आ चुकी हैं और लोगों को चुनने में काफी परेशानी आने वाली है। करीब 2 साल तक इस सेगमेंट में कई गाड़ियां देखे जाने की उम्मीद है और हलचल जारी रहेगी। आइए जानते हैं नई गाड़ियां और उनके मॉडल के बारे में-
हुंडई क्रेटा
भारत में यह दूसरी जनरेशन की क्रेटा आने वाली है। गाड़ी का लुक चेंज किया गया है और डिजाइन में परिवर्तन किया गया है। इसमें वो ही इंजन दिए जा रहे हैं, जो किआ सेल्टोस में मिलते हैं। आपको इस गाड़ी में पेट्रोल का 1.5 लीटर और साथ ही में 1.4 लीटर टर्बो इंजन मिलेगा। यदि डीजल की बात की जाए तो आपको सिर्फ 1.5 लीटर का इंजन दिया जाएगा। आपको इसमें सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा और ऑटोमेटिक का विकल्प भी मौजूद रहेगा। इसके साथ ही इसमें कई नए फीचर जैसे वेंटिलेटेड सीट, सनरूफ और एलईडी हेडलैंप मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए जाएंगे।
मारुति सुजुकी s-cross पेट्रोल
इस गाड़ी को भी मारुति सुजुकी द्वारा ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। ऐसा माना जा रहा है, कि इसे अप्रैल में लांच किया जा सकता है। इसका इंजन कुछ उसी प्रकार का होगा जो आर्टिगा, विटारा ब्रेजा, सियाज़ और एक्सएल सिक्स में दिया जा रहा है। आपको इस गाड़ी में बीएस सिक्स के इंजन के साथ ही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाएगा। आपको इस गाड़ी में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिल सकता है। पहली बार इसमें ऑटोमेटिक का विकल्प भी दिया जा रहा है। इस गाड़ी की कीमत आपको 9 से 12 लाख के बीच एक्स शोरूम पर मिलेगी।
रेनो डस्टर टर्बो
रेनो डस्टर टर्बो के अगस्त में लांच होने की संभावना है। आपको इसमें 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इस इंजन में आपको 250 एनएम, 156 पीएस की पावर मिल जाएगी। हालांकि, आपको गाड़ी के लुक में अधिक परिवर्तन देखने को नहीं मिल पाएंगे। आपको मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी गियर बॉक्स के साथ विकल्प में दिया जाएगा। कीमत में यह 13 लाख की देखी जा रही है और इसे भारत की सबसे पावरफुल कॉन्पैक्ट एसयूवी के रूप में देखा जा रहा है।
आई 20 2020
आई20 2000 मॉडल की इमेज हाल ही में जारी हुई है। लुक को देखते हुए यह समझ आया कि i20 को अधिक स्पोर्टी लुक दिया गया है। हेडलैंप को भी डिजाइन किया गया है और रियर लुक को भी सुधारा गया है। जेनेवा मोटर शो में कंपनी इसे सामने ला सकती है। इस वर्ष के मध्य में इस गाड़ी के भारत में लांच की भी संभावना है। इस गाड़ी की कीमत 6 से 10 लाख एक्स शोरूम दिल्ली के हिसाब से बताई जा रही है। इस वर्ष गाड़ियों के कई नए लांच देखने को मिल सकते हैं। कंपनियों ने ऑटो एक्सपो में अपनी इन गाड़ियों को पेश किया था।