विश्व प्रसिद्ध दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई (Hyundai) ने हाल ही में नए मॉडल को लॉन्च किया है। आज हम इस लेख में इस हुंडई i10 के नए मॉडल के बारे में पूरा विश्लेषण आपको बताने वाले हैं जैसे इसके फीचर्स, प्राइस इत्यादि। हुंडई ने अपनी सबसे सस्ती कार i10 N Line ( आई 10 एन लाइन) मॉडल को लॉन्च (हाल ही में जर्मनी में) किया है। हुंडई के इस एन लाइन मॉडल में कई एडवांस अपडेट दिए गए हैं। इन सभी अपडेट के कारण इस कार का परफॉर्मेंस लेवल भी अच्छा हो गया है। इस कार के बाहरी प्रोफाइल और एक्सटीरियर लुक को भी बेहद खास तरीके से अपडेट किया गया है। इसके कारण इसका लुक बेहद स्टाइलिश बन गया है।
चलिए जानते हैं इस हुंडई कार i10 N Line के बारे में-
कई बदलाव किए लुक में
हुंडई कार की i10 N Line पिछले मॉडल के मुकाबले में एक्सटीरियर में मिलने वाले बहुत कुछ बदलाव किए हैं। कार के बोनट के ऊपर थोड़ा पिछले मॉडल के मुकाबले में गोलाकार डिजाइन किया गया है। इन सबके अलावा है हॉरिजंटल एयर वेंट्स है जिसमें हनीकॉम्ब-पैटर्न, रेड एक्सेंट, ट्राई-बार एलईडी डीआरएलएस, बोल्डर फ्रंट बंपर इत्यादि चीजों के लुक में बदलाव किए गए हैं। इस कारण से यह कार बेहद आकर्षित लग रही है और लोग इसकी ओर आकर्षित भी हो रहे हैं।
हुंडई की इस कार में रेड एक्सेंट रिंग्स के साथ 16 इंच के ऑयल व्हील्स देखने को मिलते हैं और रियर एंड का लुक प्रमुख रूप से स्पोर्ट्स बनाया गया है। इन सबके अलावा इस कार में ट्विन टिप एग्जॉस्ट आउटलेट को भी दिया गया है।
इंटीरियर
इस कार के केबिन से ही गाड़ी लुक में आए बदलाव को देखा जा सकता है। इस कार के गियर शिफ्ट लीवर और स्टीयरिंग व्हील के ऊपर लाल रंग के एयर आउटलेट नोजल, मेटल पेडल, ‘एन बैज इत्यादि को बेहद खूबसूरत ढंग से देखा जा सकता है। इस सबके अलावा अन्य चीजों को भी बेहद आकर्षित रूप से बनाया गया है।
इस कार के प्रमुख फीचर्स
इस कार के प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हैं प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी डीआरएलएस (DRLS), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रिवर्स कैमरा, नेविगेशन, TSR (ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन), 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम टचस्क्रीन, ब्लूलिंक टेलीमैटिक्स सिस्टम इत्यादि प्रकार के इस कार में जबरदस्त फीचर्स दिए गए है। इन सभी फीचर्स के कारण इस कार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
जानिए इस कार के इंजन के बारे में
हुंडई कार के अगर हम इंजन की बात करें तो इस कार में 1.0 लीटर का इंजनटी जीडीआई टर्बोचार्ज्ड 3.0 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। वही इंजन 100 पीएस पावर व 172 एमएम का टॉर्क जनरेट ( उत्पन्न) करता है। और खास बात यह है, कि इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को दिया है।
अगर हम इस कार के कलर ऑप्शन की बात करें तो इस कार में मिलने वाले रंग फैंटम ब्लैक, स्लीक सिल्वर, स्लेट ब्लू, ड्रैगन लैंड, जैसे कलर ऑप्शन में आप इस कार को देख सकते हैं। सभी रंग बेहद आकर्षित रंग है।
जानिए इस कार की कीमत
i10 N Line की कीमत को कीमत को 18790 यूरो रखा गया है। इसकी कीमत भारतीय रुपयों में (लगभग) 18.08 लाख रुपए है।
भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स6 लग्जरी कार हुई लॉन्च जानिए इसके बारे में