शिक्षा क्षेत्र में भारत सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और नई नई नीतियों का अनावरण किया है। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को होने वाली विभिन्न कठिनाइयों से बचने के लिए मुख्यत: योजनाओं का अनावरण किया जाता है जिससे विद्यार्थी की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो ।भारत सरकार ने विभिन्न समितियों को गठित कर भारत कि शिक्षा पद्धतिय में विभिन्न कमियों को पता करने के लिए गठित की है। इन समितियों को गठित करने का यह फायदा होगा कि भारत की शिक्षा नीति अन्य देशों के मुकाबले मजबूत बन सकेगी और भारत की विकास दर में वृद्धि होगी। यह समितियां भारत के भिन्न-भिन्न भागों में जाकर शिक्षा की प्रणाली को पर रखते हैं व उनमें होने वाली कमियों को सुधारते है।
भारत सरकार की शिक्षा के प्रति विभिन्न योजनाओं द्वारा भारत की शिक्षा नीति में सुधार
भारत में कई समितियों के गठन कर शिक्षा में जिन जिन सुविधाओं की कमी है, उनको देखकर विभिन्न प्रकार की योजनाओं का निर्माण किया है। देश की शिक्षा नीति में सुधार हो और विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। इससे यह प्रभाव पड़ेगा कि भारत की शिक्षा नीति को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाया जा सकता है। अब हम बात करेंगे भारत सरकार द्वारा निर्मित विभिन्न योजनाओं के बारे में
मध्यान्ह भोजन योजना
मध्यान्ह भोजन योजना यह ऐसी प्रमुख योजना है जिसके माध्यम से हजारों गरीब बच्चों का लाभ हुआ है। इस योजना में स्कूलों में निशुल्क भोजन बच्चों को प्रदान किया जाता है। इससे यह फायदा हुआ है, कि जो बच्चा खाना खाने की गरीबी झेल रहा है। वह स्कूल में जाकर पढ़ाई भी करें और वहीं पर निशुल्क भोजन करें। यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सफल होने वाली योजना है। यह योजना केवल 1 से 8 कक्षा तक के बच्चों के लिए है और निशुल्क में भोजन उपलब्ध कराती है। इससे देश की शिक्षा दर में वृद्धि हुई है, साथ ही विभिन्न विद्यार्थियों का भला हुआ है।
पढ़े भारत बढ़े भारत
पढ़े भारत बढ़े भारत योजना के माध्यम से भारत सरकार ने यह कहना चाहा है, कि छोटे बच्चे देश का भविष्य माना जाते हैं। अगर उनकी शिक्षा प्रणाली की स्थिति बहुत ही अच्छी है, तो हमारे आने वाले देश का भविष्य भी अच्छा होगा जिससे भारत आगे बढ़ेगा और विकासशील देशों में अपना परिचम लहराएगा। इस युग में शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है जिस व्यक्ति के पास शिक्षा नहीं है, वह इस दुनिया में किसी काम करने लायक नहीं माना जाता है।
सरकार ने बहुत सी स्कॉलर के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई की दुविधा को दूर किया है। इस प्रकार से भारत सरकार ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर भारत सरकार की शिक्षा को बढ़ावा दिया है ताकि भारत शिक्षा प्रणाली में पूरे विश्व मे सर्वश्रेष्ठ स्थान पर बना रहे।