पार्टनर के साथ जब प्यार भरा रिश्ता बना रहता है तो आप खुश रहते है लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातों के कारण आपके बीच झगड़ा हो जाता है जो आगे चलकर इतना बढ़ जाता है कि ब्रेकअप तक बात पहुंच जाती है। कई लोग ऐसे होते है जो ब्रेकअप के बाद भी अपनी Ex को भूल नहीं पाते हैं। जिसके कारण उसे बार-बार मैसेज करते रहते हैं। लेकिन जरुरी नहीं है कि वो आपके मैसेज देखकर खुश हो जाए। कभी भी ब्रेकअप के बाद अपनी एक्स को ऐसे मैसेज न भेजे जिसके कारण बनती हुई बात भी बिगड़ जाए। जानें इन बातों के बारें में।
मैसेज या कॉल कर अपनी भड़ास निकालना
माफी का मैसेज करना
अगर आप अपनी एक्स को ब्रेकअप के बाद सॉरी का मैसेज करते है तो समझ लें कि शायद ही आपसे बड़ा कोई बेवकूफ है। अगर आपको रिश्ता निभाना ही था तो ब्रेकअप के समय ही उसे सॉरी बोल देना बेहतर था। अब बाद में ऐसे मैसेज करने का आपको कोई फायदा नहीं है।
I Miss You का मैसेज भेजना
कई बार ऐसा होता है कि आप ब्रेकअप के बाद अपनी एक्स को बहुत ही ज्यादा याद करते है। जिसके बाद आप बिना कॉल या मैसेज किए रह नहीं पाते हैं। जिसका रिजल्ट ये निकलता है कि आप तुरंत उसे आई मिस यू का मैसेज कर देते है। लेकिन आपको बता दें कि अगर कोई रिश्ता खत्म हो जाता है तो ऐसे शब्द किसी काम के नहीं होते है। इसके साथ ही इसे देखकर सामने वाले को लगेगा कि आप एक सिर्फ जिम्मेदारी निभा रहे हैं शायद।
किसी पुराने लम्हें की बात को लेकर मैसेज करना
कई लोगों के साथ होता है कि ब्रेकअप के बाद भी वह अपने एक्स का पीछा करना नहीं छोड़ते हैं। उसके बर्थ डे लेकर उसके साथ बिताएं कुछ लम्हों की तस्वीर या फिर कोई बात उससे शेयर करने लगते है। लेकिन इससे अब क्या फायदा। जब आप अपने रिश्ते को लेकर एक कदम आगे बढ़ चुके है तो इस तरह की बकवास चीजें आपके रिश्ते में कोई असर नहीं डालेगी। इसके साथ ही शायद आपके ऊपर एक्स को गुस्सा भी आ सकता है।