बच्चों के लिए माता-पिता गुरु के समान और भगवान के समान होते हैं। बच्चे को बचपन से ही माता पिता पालन पोषण करते हैं। अगर आपने अपने बच्चे को बचपन से ही अच्छी आदतों को सिखाया हो तो आपका बच्चा बड़े होकर बहुत ही समझदार बनेगा। आज हम इस लेख में कुछ ऐसी बातों को बताएंगे जिनको माता-पिता को बच्चों से बिल्कुल जिंदगी में कभी भी नहीं बोलनी चाहिए। हर माता-पिता की यह ड्यूटी होती है कि वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार बचपन से ही दे।
कई बार माता-पिता अपने बच्चों को जाने अनजाने में ऐसी बात कह देते हैं जिसको नहीं कहनी चाहिए। इससे बच्चे के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और मानसिक समस्या पैदा हो सकती है। बचपन में माता-पिता अपने बच्चों को जो भी कुछ सिखाते हैं उसका असर बच्चे के स्वभाव, पर्सनालिटी और आत्मसम्मान पर असर दिखाती है। कई बार माता-पिता अपने बच्चों को दुर्भाग्यवश ऐसी बातें बोल देते हैं जो बच्चे के दिमाग में घर बना कर बैठ जाती है। चलिए तो जानते हैं कि आखिर वह कौन सी बातें हैं जिनको बच्चों से कभी नहीं कहना चाहिए।
बच्चों के लुक्स पर कमेंट
बच्चों के लुक्स पर माता-पिता को कमेंट नहीं करना चाहिए। माता पिता को बच्चों के लुक्स पर कोई कमेंट तभी करना चाहिए जब वह बच्चा किसी गलत रास्ते पर जाए। हमेशा अपने बच्चे के लुक्स पर कमेंट करने से बच्चे के व्यवहार में फर्क नजर आ सकता है। आपका बच्चा कैसा भी हो चाहे काला गोरा हो या फिर पतला मोटा जैसा भी हो उसके लुक्स के अनुसार उससे प्यार नहीं करना चाहिए।
तुम पैदा ही ना होते
कई बार बच्चे हंसी मजाक में एक दूसरों से बोल देते हैं कि यह तो गोद लिया है और मम्मी पापा तुझे प्यार कम करते है। यह तो खैर बच्चे हैं यह बात आपको अपने बच्चों से भूलकर भी नहीं बोले चाहिए। इससे बच्चे मानसिक तनाव में रह सकते हैं और ऐसी ऐसी बात बोलने से बच्चा कोई गलत कदम भी उठा सकता है।
नंबर कम क्यों आए?
माता-पिता अपने बच्चों से सबसे अधिक गलती यही दोहराते हैं और बच्चों से पूछ बैठते हैं कि तुम्हें एग्जाम में इतने कम नंबर क्यों आए हैं? इस बात का माता पिता को विशेष तौर से ध्यान देना चाहिए की ऐसी बात बच्चों से बोलने की जगह उनके आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाना चाहिए कि तुम अगली बार इससे भी अच्छे नंबर लाओगे मुझे ऐसा विश्वास है। कम नंबर आने पर आप अपने बच्चे को घर में बैठकर अच्छे से समझाना चाहिए कि बेटा अगली बार फिर से कोशिश करना और अच्छे अंक लाना।
गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें
कई बार माता-पिता आपस में झगड़ते समय एक दूसरों को गलत शब्दों का प्रयोग कर देते हैं, ध्यान रहे कि आप लड़ाई करते समय बच्चों के सामने गलत शब्दों का प्रयोग ना करें और बच्चे को भी आप गलत शब्दों का प्रयोग ना करें और ना ही करने दें, ऐसा करने से बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। हमेशा बच्चों से सम्मान पूर्वक बात करना चाहिए ताकि बच्चे हमेशा अच्छी बातों को बोलना सीखे।
मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा लिखा गया लेख आपको जरूर पसंद आएगा और मेरे द्वारा दी गई जानकारी भी आपके लिए उपयोगी रहेगी।