Monday, March 17, 2025
hi Hindi

हिमांश कोहली को नहीं जानती नेहा कक्कड़, दिल टूटने के बाद पहचानने से ही कर दिया इंकार

by Yogita Chauhan
386 views

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के अफेयर के चर्चे पूरे साल छाए रहे। लेकिन इस खबरों पर ब्रेक तक लगा जब नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम से हिमांश कोहली के सारे फोटोज हटा डाले।

इसके अलावा दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया। इसके बाद इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगी। हालांकि इन दोनों का रिश्ता क्यों टूटा ये बात साफ नहीं हो सकी लेकिन नेहा कक्कड़ का दिल बुरी तरह से टूट गया है।

नेहा कक्कड़ ने अपने दुख का इजहार सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरिज पर शेयर किया और अपने दिल की बात को जाहिर किया। इन घटनाओं की पुष्टि के लिए जब एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल स्पॉटबॉयई ने नेहा कक्कड़ से हिमांश कोहली के बारे में जानने के लिए कॉन्टेक्ट किया तो उन्होंने हिमांश को पहचानने से ही इंकार कर दिया। दुखी सिंगर ने कहा, ‘कौन हिमांश। मैं किसी हिमांश को नहीं जानती।’ इसके बाद जब पोर्ट्ल ने उनसे आगे सवाल करना चाहा तो नेहा कक्कड़ ने कहा, ‘मुझे अकेला छोड़ दो।’

हिमांश के साथ नेहा कक्कड़ के ब्रेकअप से वो बेहद निराश है। उनका ये दुख ‘इंडियन आइडल 10’ के सेट पर भी दिखाई दिया था। जब एक कंटेस्टेंट के इमोशनल गीत पर वो टूट गईं थी और उनकी आंखों में आंसू छलक आए।

इस टीवी शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा था, ‘वास्तव में वो उस दिन जब सेट पर पहुंची तो ठीक महसूस नहीं कर रही थी। अक्सर वो सेट पर काफी ऊर्जा से भरी और बिंदास रहती है लेकिन उस दिन माजरा कुछ और था।

टीम को कई सारे री-टेक्स लेने पड़े। नेहा थोड़ा परेशान दिख रही थी। आखिरकार उन्होंने थोड़ी देर के लिए ब्रेक लिया और दोबारा शूटिंग शुरू की।’ नेहा कक्कड़ ‘इंडियन आइडल 10’ की जज हैं और उनका बिंदास एटीट्यूड इस टीवी रियल्टी शो की जान है। लेकिन इस वक्त जब नेहा दुखी हैं तो शो के फैंस भी निराश हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment