Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

कभी जगराते में गाकर पैसा कमाती थीं नेहा कक्कड़, जगराते का पुराना Video

by Pratibha Tripathi
592 views

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ किसी पहचान की मोहताज नहीं. एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाकर, वह सभी की फेवरेट बनीं है. आज गायकी की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं. लेकिन नेहा कक्कड़ के लिए सफलताओं का यह सफर इतना आसान भी नहीं था. नेहा ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. कम ही लोग जानते होंगे कि नेहा कक्कड़ पहले जगराते में गाना गाती थीं. जगराते में गाना गाते हुए नेहा कक्कड़ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. ये वीडियो काफी जल्दी वायरल हुआ. इस वीडियो में नेहा कक्कड़ अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जगराते में भजन गाती नजर आ रही हैं. सालों पुराने इस वीडियो में लोग नेहा कक्कड़ की आवाज पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BmgieQsBEzE/?taken-by=its_nehakakkar

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ ने साल 2006 में पहली बार इंडियन आइडल के दूसरे सीजन के लिए ऑडिशन दिया था और वो क्वालिफाई कर कामयाबी की सीढि़यां चढ़ती चली गईं. नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में ‘काला चश्मा’ और ‘लड़की ब्यूटीफूल’ जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं. उनकी आवाज की सभी दिवाने हैं. इंडियन आइडल -10 में नेहा ने खुद भी बताया था कि जब वो छोटी थीं तो 500 रुपए कमाने के लिए अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जागरण में जाकर भजन गाया करती थीं. नेहा कक्कड़ अक्सर अपने संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हो जाती हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment