बॉलीवुड के सितारे कब लोगों के निशाने पर आ जाएं यह किसी को नहीं पता। ऐसी बहुत सी स्टेटमेंट्स हैं जिनके कारण एक्टर और ऐक्ट्रेस को बहुत कुछ झेलना पड़ जाता है, बावजूद इसके शायद सुर्खियों में रहने के लिए या फिर गलती से उन की जुबान से कुछ न कुछ निकल ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में एमटीवी पर प्रसारित होने वाल शो रोडीज के इंटरव्यू राउंड में, जंहा नेहा धुपिया नें एक ऐसी स्टेटमेंट दे डाली जिसकी वजह से वह लोगों की आलोचना का शिकार हो गई।
दरअसल रोडीज के इंटरव्यू के दौरान एक लड़के ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उस पर चीट किया और वह पांच लड़को को एक साथ डेट कर रही थी जिसके बाद मैने उसे सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। यह बात सुनते ही नेहा धूपिया गुस्से में आ गई और लड़के को कई अपशब्द कहे जिसके बाद उन्होंने यह तक कह डाला कि वह एक लड़के के साथ नहीं 5 लड़कों के साथ रहेगी यह उसकी अपनी मर्जी है। जैसे ही यह बात टीवी पर प्रसारित हुई नेहा धूपिया को लोगों ने ट्रोल करना और उन्हे अप शब्द कहने शुरू कर दिए।
हालांकि अब उनके सपोर्ट में भी एक वडियो साझा की गई है जो रोडीज के बीते सीजन की है जिसमें नेहा एक लडकी पर भी उसी तरह चिल्लाती दिखाई दे रही हैं, जैसे वो हाल ही में इंटरव्यू में चिल्लाती दिखाई दे रही थी। वह केवल वाइलेंस के अगेंस्ट हैं इस वीडियो को देख कर तो यही लग रहा है।
बचाव में शेयर की गई वीडियो
वीडियो में दिखाया गया है कि नेहा धूपिया हुस्से में इरम की माफी को भी स्वीकार नहीं करती हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए कशिश ठाकुर पुंडीर ने नेहा धूपिया के सपोर्ट मे कैप्शन भी लिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कोई टिप्पणी करने से पहले जरूर देखें, शुक्रिया।’ कशिश ठाकुर पुंडीर के इस ट्वीट पर और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं उनसे पहले नेहा धूपिया के सपोर्ट में पति और अभिनेता अंगद बेदी भी आए। अंगद बेदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी और नेहा धूपिया की पांच तस्वीरें साझा की हैं।
नेहा धूपिया ने दिया आलोचको को जवाब
नेहा धूपिया ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक बड़ा नोट लिखा। इस नोट में उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताते हुए सफाई पेश की। उन्होंने नोट में लिखा,’मैं पिछले पांच सालों से रोडीज का हिस्सा हूं। मैंने शो में हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई है, लेकिन पिछले कुछ समय से मेरे साथ ठीक नहीं हो रहा। मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई मगर दुर्भाग्य ये है कि मुझे समझा नहीं गया। एक शख्स ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दे दिया था। इस वजह से उसने गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मार दिया। ये बात मुझे गलत लगी और मैंने उसकी क्लास ली।
हर शख्स की अपनी पसंद होती है और उसे पूरा हक है कि वह अपनी पसंद-नापसंद के हिसाब से चले, लेकिन किसी के साथ फिजिकल होना सही नहीं है। पिछले दो हफ्ते से मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर ही नहीं बल्कि मेरे परिवार, दोस्तों और टीम मेट्स को भी अपशब्द भरे मैसेज आ रहे हैं। मेरे पिता का व्हाट्सऐप भी गालियों के मैसेज से भरा हुआ है। यहां तक कि मेरी बेटी के पेज पर लोग गालियां लिख रहे हैं और ये मुझे मंजूर नहीं है।’
अपने नोट में नेहा धूपिया ने आगे कहा, ‘मैं शारीरिक हिंसा के सख्त खिलाफ हूं। चाहें जो भी हो मैं इसके खिलाफ हमेशा खड़ी रहूंगी। जाहिर है कि एक महिला के मुकाबले एक पुरुष के पास शारीरिक बल ज्यादा होता है। महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक बड़ी समस्या है। मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि वह घरेलू हिंसा को लेकर सतर्क हो जाएं। अगर कोई इसका शिकार है तो वो बेझिझक इसके खिलाफ आवाज उठाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि वह अकेले नहीं है।’ सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया का ये पोस्ट काफी वायरल हुआ।