Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

बेबी बंप के साथ नेहा दिखीं ट्रेडिशनल लुक में, देखें Photos

by Pratibha Tripathi
570 views

बॉलीवुड की एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद-बेदी काफी जल्दी ही माता-पिता बनने वाले हैं. नेहा का ये पहला बेबी है. नेहा धूपिया प्रेग्नेंट होने के बावजूद लगातार इवेंट्स में जाती रहती हैं और उनकी फोटो अक्सर ही सुर्खियों में आती रहती हैं. नेहा और अंगद ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और उनकी शादी के बारे में मीडिया को भी उस वक्त खबर लगी जब उनकी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शो हुईं.

neha dhupia 2

नेहा दिल्ली के एक इवेंट में नजर आईं. इस इवेंट में उन्होंने फैशन, परिवार और महिला सशक्तिकरण को लेकर बात की.

neha dhupia 3

नेहा इस इवेंट में ऑरेंज कलर के एथनिक वियर में नजर आईं.

neha dhupia 4

नेहा की डिलीवरी डेट नजदीक आने के साथ ही उनके चेहरे पर ग्लो बढ़ता नजर आ रहा है.

neha dhupia 5

नेहा धूपिया उनके रेडियो शो नो फिल्टर नेहा के लिए काफी पॉपुलर हुई थीं, इसके अलावा उन्होंने तुम्हारी सुलु जैसी फिल्मों में भी अगम भूमिका निभाईं.

neha dhupia

नेहा-अंगद 10 मई 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment