राष्ट्रीय कैडेट कोर का गठन एनसीसी अधिनियम द्वारा 1948 को के तहत किया गया। गृह मंत्रालय ने युवाओं को एनसीसी में शामिल करने और उनका प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए। सीधे प्रवेश परीक्षा में एनसीसी प्रमाण पत्र देने का फैसला किया है।
एनसीसी एक त्रिसेवा संगठन है जिसमें थल सेना, वायु सेना, नौसेना विंग्स में शामिल है। बलों की आवश्यकता के अनुसार राष्ट्रीय कैडेट कोर A, B,C प्रमाण पत्र धारकों को बोनस अंक देने का फैसला किया है। सशस्त्र सेना बलों के अधिकारियों द्वारा बुनियादी सैन्य और हथियार प्रशिक्षण का आयात किया जाता है। केंद्र सरकार के इस फैसले से युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे NCC में बढ़ चढ़ के एडमिश लेंगे।
सभी केंद्र शासित और राज्यों की सरकार को यह सलाह दी गई है, कि सभी प्रमाण पत्र धारकों को केंद्रीय सशस्त्र बलों में सीधी भर्ती में बोनस अंक दिए जाएंगे।
सेंट्रल लेवल पर आर्मी, BSF, CRPF, CISF, NIA, के सबइंस्पेक्टर, कांस्टबले पदों पर जितनी भी भर्ती होगी उनमें बोनस अंक दिए जायेंगे।
भारतीय सरकार द्वारा लिये गए इस फैसले में NCC ‘A’ certificate धारको को 2% बोनस अंक, ‘B’ certificate धारकों को 3% अंक, ‘C’ certificate धारकों को 5% अंक मतलब जितने भी परीक्षार्थी सबइंस्पेक्टर और कांस्टेबल की परीक्षा में शामिल होंगे और जिनते नम्बर प्राप्त करेंगे उसमें सर्टिफिकेट के अनुसार अधिकतम नम्बर का 2%, 3%, व 5% बोनस दिया जायेगा।
Indian आर्मी में दिए जाने वाला बोनस अंक
इंडियन आर्मी में सोल्जर की पोस्ट में ‘A’सर्टिफिकेट धारकों को 5 अंक बोनस में दिए जाते है। वहीं ‘B’ सर्टिफिकेट धारकों को 10 अंक बोनस दिए जाते है, र ‘C’ सर्टिफिकेट धारकों को 15 अंक बोनस में दिए जाते है। अब इस खुशखबरी से सभी में उत्साह देखने को मिलेगा।
एनसीसी के फायदे
यह निर्णय केवल युवाओं को एनसीसी और सेना बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित ही नहीं करेगा, बल्कि युवाओ को जागरूक भी करेगा। NCC के कारण प्रशिक्षित और अनुशासित कैडेट्स को कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आगामी प्रवेश परीक्षाओं में उपस्थित होने पर बोनस अंक दिए जायेंगे। इससे युवाओ में प्रोत्साहन बढ़ेगा। एनसीसी संगठन जिसमें युवा शामिल हैं, इसमें थल सेना, नेवी, एयर विंग संगठन का आदर्श वाक्य ‘एकता’ और ‘अनुशासन’ है। एनसीसी संगठन युवाओं को अनुशासित, व्यक्तित्व विकास व देशभक्त नागरिक के लिए तैयार करता है।
NCC से मिले गुण
Ncc छात्र- छात्राओं को ऑफिसर बनने व देश सेवा करने के लिये प्रेरित करता है। NCC की ट्रेनिंग से कैडेट्स में लीडरशिप करने के गुण, प्रशासकीय क्षमता, निर्णय क्षमता, ज्ञानवान, ईमानदारी, परिश्रम करने की क्षमता, समर्पण, कम्युनिकेशन स्किल्स, मानसिक क्षमता का विकास तथा हथियारों की ट्रेनिंग के साथ विपरीत परिस्तिथियों में सूझ बूझ से काम करने व कमांड कण्ट्रोल सम्भालने के गुणों का विकास होता है। साथ ही एक आदर्श नागरिक व देशभक्त बनता है।
NCC एक ऐसा मंच है, जो अनुशासन,निर्धारण और देशभक्ति के मूल्यों को मजबूत करने में मदद करेगा। जो सीधे राष्ट्र के विकास और विकास से जुड़ा हुआ है।
गृह मंत्री द्वारा लिया गया निर्णय
यह निर्णय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए लिया गया है, जिसने भारत के युवाओं के राष्ट्र विकास में वृद्धि के लिये प्रेरित करने की सीख दी है।