जब लोग अपने घर में काम वाली बाई लगाते हैं तो घर का पूरा जिम्मा उस के मत्थे डाल कर निश्चिंत हो जाते हैं. लेकिन अगर वो बाई आपके घर में रखे पैसे या किसी अन्य चीज पर हाथ साफ करती है तो आप क्या करेंगे? सीधी सी बात है अगर वो अपनी गलती मान ले तो माफ कर देंगे नहीं तो पुलिस को सूचित करेंगे. मगर क्या आप ऐसा न करके उसे पूरी एक रात अपने घर में बांध कर रखेंगे. नहीं ना. लेकिन ऐसे हुआ है हम आपको बता दें कि मामला नोएडा सेक्टर-78 में स्थित महागुन अपार्टमेंट का है, जहां रहने वाले एक परिवार के लोगों ने घर में काम काज करने वाली नौकरानी पर पैसे चुराने का आरोप लगाकर उसे पूरा एक रात तक बंधक बनाकर रखा.
इस मामले के तहत नौकरानी ने अपनी मालकिन सहित कई लोगों को नामित करते हुए थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराया है. नौकरानी का नाम जोरा बीबी है जो कि बच्चों का पेट पालने के लिए सोसायटी में काम करने जाती थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक फ्लैट में काम करनेवाली मेड पिछले दो दिनों से गायब हो गई थी. काम पर जाने के बाद जब वह वापस अपने घर नहीं लौटी तो पहले तो इस सिलसिले में पूछताछ करने पर मेड के घरवालों को सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड ने ही भगा दिया, लेकिन बाद में बताया गया कि मेड पांच हज़ार रुपये की चोरी करके भाग चुकी है.
हालांकि जब नौकरानी के घरवालों और गांव के लोगों ने सोसायटी पर दबाव बनाया, तो मेड सोसायटी के पास बेहोश पड़ी मिली. उसके जिस्म पर काफी चोट के निशान भी थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार नौकरानी जोरा बीबी का आरोप है कि उसकी मालकिन ने सेक्टर के अन्य लोगों की सहायता से उसे पूरी रात घर में बंधक बनाकर रखा.
इसकी सूचना मिलते ही सोसाइटी में काम करने वाले कामगारों ने सैकड़ों की संख्या में सोसाइटी पर लाठी-डंडे से लैस होकर धावा बोल दिया. इन लोगों ने हर्षिता सेठी के घर पर भी धावा बोला और वहां पर जमकर तोड़फोड़ एवं पथराव किया. आस-पास के लोगों ने किसी तरह से सेठी परिवार को दूसरे दरवाजे से बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा. पुलिस ने तोड़फोड़ व पथराव कर रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग कर भगाया.